बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी कुछ फिल्मों की काफी चर्चा चल रही है जिसमे से एक फिल्म के लिए सलमान इन दिनों हैदराबाद में हैं. तो इसी बीच अब एक दिलचस्प खबर सामने आई है कि, सलमान की इस चर्चित फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण की एंट्री हो गई है. जी हां इस खबर को सुनकर सलमान के फैन्स के साथ ही राम चरण के फैन्स भी ख़ुशी से झूम उठे हैं.
गौरतलब है कि राम चरण की कुछ समय पहली आई फिल्म RRR ने दुनिया भर में धू’म मचाई थी. वहीं अब वह सलमान खान के साथ जुड़ गए हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म में अपना जलवा बिखेरते नजर आने वाले हैं.
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि राम चरण भी नजर आ सकते हैं. हालांकि इस मेगा स्टार में फिल्म राम चरण का रोल छोटा होने वाला है. इस खबर के सामने आने के बाद से हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है और फेन्स ख़ुशी जता रहे.
सलमान का ऑफर सुनते ही राम चरण ने कहा हां
बता दें कि, इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. यह 25 दिनों का शेड्यूल है वो यहां पर अपनी फिल्म के एक ग्रैंड सॉन्ग की भी शूटिंग करेंगे. ख़बरों की माने तो इसी सॉन्ग में राम चरण भी कैमियो में नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने राम चरण से हैदराबाद में मुलाकात की और यहीं उन्होंने राम चरण को कैमियो का ऑफर किया. ऑफर सुनते ही साउथ सुपरस्टार ने भी तुरंत हां कर दी.
बता दें कि, सलमान खान की राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी से अच्छी दोस्ती है. चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म गॉड फादर में सलमान भी कैमियो करते दिखाई देंगे. कभी ईद कभी दिवाली में राम चरण का कैमियो भी इसी दोस्ती का हिस्सा माना जा रहा है. इससे पहले जब RRR आई थी राम और ज्युनियर एनटीआर ने कई बार कहा था कि वह सलमान के बहुत बड़े फैन हैं और उनको सुपरस्टार बताया था. ऐसे में अब राम की सलमान की फिल्म में एंट्री से इस फिम को साउथ में भी शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा.
सलमान से मिलने पहुंचे थे राम और ऑफर हुआ रोल
दरअसल हैदराबाद में सलमान खान एक्ट्रेस पूजा हेगडे़ के साथ कभी ईद कभी दिवाली के बहुत ग्रैंड गाने की शूटिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के तहत इस गाने की शूटिंग देखने के लिए आर आर आर फिल्म स्टार राम चरण भी सलमान से मिलने सेट पर पहुंच गए.
इसके बाद सलमान खान ने मेकर्स को यह सलाह दी है कि क्यों न इस गाने में राम चरण को भी रखा जाए, जोकि इस गाने और फिल्म के लिए फायदे का सौदा होगा. इस पर राम चरण ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. जिसके तहत कभी ईद कभी दिवाली में फैन्स को साउथ सिनेमा के स्टार राम चरण की झलक देखने को मिल सकती है.
सलमान की इस फिल्म में ये स्टार्स भी हैं मौजूद
आपको बता दें कि सलमान की इस फिल्म में शहनाज गिल, जस्सी गिल, जहीर इकबार समेत अन्य कई स्टार्स हैं. ऐसे में अब राम की एंट्री से यह फिल्म और भी शानदार हो गई है और यह तो तय है कि अब बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा अलग ही देखने को मिलेगा. इसके अलावा सलमान की फिल्मों की बात करें तो इसमें Tiger 3 सबसे टॉप पर है जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी और यह सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है.