साउथ स्टार राम चरण RRR की रिलीज के बाद से अब तक दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए 1 साल से भी ज्यादा हो गया है. लेकिन इसकी चर्चाएं रोजाना देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी होती रहती है. अब तो फिल्म के हीरो राम चरण के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है जो फैन्स को खुश कर देगा. वहीं जब अभिनेता अमेरिका में पहुंचे तो वहां पर भी उनका शानदार जलवा और फैन का प्यार देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: सलमान की फिल्म में हुई साउथ सुपरस्टार राम चरण की एंट्री, अब तो बॉक्स ऑफिस पर होगा भाई का जलवा..
अमेरिका में भी लोग राम चरण के दीवाने
जी हां RRR फिल्म से देश ही नहीं बल्कि दुनिया के दर्शकों का दिल जीत चुके राम इन दिनों छाये हुए हैं. हाल में वह अमेरिका में भी पहुंचे जहां पर उन्हें सबसे चर्चित न्यूज शो के लिए बुलाया गया था. इस शो के मंच पर अपने फेवरेट स्टार को देख उनके करोड़ों फैन्स काफी खुशी जाहिर कर रहे.
तो वहीं जब वह अमेरिका में पहुंचे तो वहां पर भी लोगों में अभिनेता के प्रति काफी क्रेज देखने को मिला, इसके बाद राम चरण ने भी फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक की और शानदार अंदाज में उनका प्यार स्वीकार किया और सभी का आभार जताया. जाहिर है RRR फिल्म ने राजामौली को दुनिया में बड़ा नाम दिया, तो वहीं राम चरण और जूनियर एनटीआर को भी काफी पॉपुलैरिटी और सम्मान मिल रहा है.
#RamCharan gets nominated in the Best Actor in an Action Movie category at the #CriticsChoiceAwards, joining some of Hollywood’s finest actors like #TomCruise, #NicholasCage and #BradPitt@AlwaysRamCharan @CriticsChoice
#ManOfMassesRamCharan#GlobalStarRamCharan #RRRMovie pic.twitter.com/2wXZYDftAn— ChowView™ (@Chowviewzook) February 23, 2023
यह भी पढ़ें: अमेरिका में सम्मानित हुए निर्देशक SS Rajamouli, फिल्म RRR के लिए मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड
क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड के लिए हुए नॉमिनेट
एक तरफ जहां राम अपनी अपकमिंग फिल्मों में व्यस्त हैं. तो इधर अभी RRR फिल्म उनको दुनिया भर में बड़े बड़े अवार्ड दिला रही है. राम को इस फिल्म ने हॉलीवुड लेवल पर बड़ी पहचान दिलाई जो उनको अब बड़े सम्मान का हकदार बनाती नजर आ रही.
दरअसल राम को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है. अब इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर ख़ुशी जाहिर कर रहे और उन्हें अभी से जीत की बधाई देते नजर आ रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राम यह अवार्ड हासिल कर लेते हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके साथ लिस्ट में 2 सबसे बड़े दिग्गज हॉलीवुड एक्टर का भी नाम आया है.