भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री को गर्व महसूस करने वाले राजामौली की फिल्म RRR की धूम दुनिया भर में है. अब तो फिल्म के गाने Natu natu ने बेस्ट ओरिजिनल सांग कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया. आम से लेकर खास राजनेताओं से लेकर फिल्म स्टार्स हर कोई अब टीम RRR को बधाई दे रहा है. तो वहीं ऑस्कर्स में रेड कार्पेट पर चलना और अवार्ड हासिल करने पर जूनियर एनटीआर और राम चरण ने दिलचस्प बात कही है.
ऑस्कर जीतना सपना सच होने जैसा है- राम चरण
दरअसल ऑस्कर अवार्ड मिलने के बाद दुनिया भर की मीडिया राम चरण और जूनियर एनटीआर से बातचीत कर रही थी. इस दौरान उनसे पूछा गया कि आखिर सबसे बड़ा अवार्ड जीतकर कैसा महसूस कर रहे हैं. तो पत्रकार से बातचीत करते हुए राम चरण कहते हैं- देखिये हमें बहुत ख़ुशी हो रही है.
Read More: राजामौली ने रचा इतिहास.. फिल्म RRR के गाने Natu Natu को मिला ऑस्कर अवार्ड, दीपिका ने किया अनाउंस
सिनेमा के मक्का कहे जाने वाले लॉस एंजेलिस Oscar सेरेमनी में हम आये और अवार्ड अपने नाम किया, यह हमारे लिए और भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के लिए बहुत गर्व की बात है. आप देख रहे हैं यहां सब लोग आपका नाम चिल्ला रहे हैं कैसा लग रहा है. राम इस सवाल पर कहते हैं- यह सपना सच होने जैसा है और वाकई बेहद खूबसूरत लग रहा.
#WATCH @tarak9999 now wins praise for his English at Oscars, fans 'Love his accent' & are 'glad he's not faking it'#JrNTR #RamCharan𓃵 #Rajamouli #NaatuNaatuSong #RRRMovie #RRRForOscars #Oscars95 #Oscars2023 #Oscars pic.twitter.com/XOFT1MCu8c
— HT City (@htcity) March 13, 2023
जूनियर एनटीआर बोले- शेर की तरह गर्व कर रहा हूं
इंग्लिश रिपोर्टर ने जूनियर एनटीआर से पूछा कि, आप यह टाइगर वाली ड्रेस ड्रेस पहनकर आये हैं. ऑस्कर जीतने पर कैसा लग रहा है, एनटीआर कहते हैं- देखिये यह बेहद खूबसूरत पल है और अद्भुत है. मैं यहां भारतीय के तौर पर आया हूं, इसलिए इंडियन अटायर में शेर की तरह गर्व महसूस कर रहा.
एनटीआर कहते हैं- यह वाकई बेहद गर्व की बात है और आज भारतीय सिनेमा में खुशी है. फिल्म में शेर वाला सीन दुनिया को पसंद आया. तो मेरे डिजानइर ने इसे मेरे ड्रेस पर बनाया और यह शानदार लग रहा.