देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए आम नागरिक से लेकर बड़ी हस्तियां हर कोई जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है.इसी बीच बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर ने कोरोना को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद सब दंग रह गए. दरअसल आरजीवी (Ram gopal verma) ने ट्वीट कर कहा-मुझे कोरोना पॉजिटिव (Corona postitive) निकला है.. बस फिर क्या था इस ट्वीट के सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया और यह तेजी से वायरल हो गया.
लेकिन इसके वायरल होने के कुछ देर बाद राम गोपाल (RGV) ने एक और ट्वीट किया और लोगों से माफ़ी मांगी। तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर यह पूरा मामला क्या है.
राम गोपाल ने ट्वीट कर कहा-मुझे कोरोना पॉजिटिव आया है
सरकार, कंपनी जैसी फ़िल्में बना चुके फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) इन दिनों चर्चा में हैं. आरजीवी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसको लेकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल रामगोपाल ने एक ट्वीट किया और लिखा-मेरे डॉक्टर ने बताया की मैं कोरोना पॉजिटव हूँ. कुछ ही देर में यह ट्वीट काफी वायरल हो गया और हर कोई हैरानी जताते नजर आया.
लेकिन कुछ ही देर बाद राम गोपाल ने एक और ट्वीट करते हुए सभी से माफ़ी मांगी और लिखा- सॉरी आप लोगों को निराश करने के लिए. लेकिन अब डॉक्टर ने मुझे कहा कि ये अप्रैल फूल जोक था. ये डॉक्टर की गलती है मेरी नहीं. वहीं अब राम गोपाल वर्मा द्वारा इतनी गंभीर बीमारी को लेकर मजाक बनाए जाने पर लोगों ने उनको जमकर खरी खोटी सुनाई है और जबरदस्त आलोचना का समाना करना पड़ा. जाहिर है प्रशासन की तरफ से यह पहले ही कह दिया गया था कि, कोई भी अप्रैल फूल पर कोरोना से संबंधित कोई मजाक न बनाये। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा देखने को मिला।