बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की नई फिल्म Ram Setu का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को देखने के बाद जनता की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है, जिस फिल्म का इतने समय से इंतजार था वह अब दिवाली पर रिलीज होने जा रही है. लेकिन जैसा फिल्म का नाम है वो ट्रेलर में कुछ नजर नहीं आया. हालाँकि विजुअल काफी शानदार और भव्य हैं जो बड़े परदे पर देखने में काफी मजा आएगा. लेकिन असल जो बात थी वो कहीं मिस नजर आ रही है.
जी हां अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म राम सेतु के ट्रेलर (Ram Setu Trailer Review) को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था और अब रिलीज होने जा रही है जिससे दर्शक काफी बेताब हैं. फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन और नुसरत भी नजर आएंगी. यह सभी एक मिशन पर हैं.
अक्षय की पूरी टीम को 7 हजार साल पुराने इतिहास को ढूंढने के लिए भेजा गया है. इसके लिए वह काफी तैयारी के साथ श्रीलंका की ओर निकलते हैं. इस दौरान कुछ वॉ’र जैसे सीन भी ट्रेलर में देखने को मिले, इससे ऐसा लग रहा कि इनको वहां पहुंचने से कोई रोकना चाह रहा है. बहरहाल अब पूरा क्या कहानी है यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा.
कैसा है ट्रेलर?
जाहिर है कि फिल्म की कहानी रामसेतु (Ramsetu Movie Story) पर आधारित है, जो एक दमदार विषय है और इसकी त’ला’श में अक्षय कुमार निकल पड़े हैं. करीब 2 मिनट 9 सेकंड के इस ट्रेलर खूब सारा एक्शन, थ्रि’ल’र और रोमां’च नजर आ रहा है. ट्रेलर की शुरुआत में ही दिखाया गया है कि यह देश राम के नाम से चलता है. इन सबके बीच अक्षय कुमार को ‘रामसेतु’ की त’ला’श में क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसकी झलक ट्रेलर में है.
फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movie RamSetu) का सामना राम सेतु से जुड़े एक राज से हुआ. जिसे वह सबके सामने लाना चाह रहे हैं. राम सेतु का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस ट्रेलर को देखने के बाद खुश नहीं हैं. वहीं ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दृश्यों को देख लोग आलोचना भी कर रहे. जिसमे से एक सीन में अक्षय समंदर के पानी पर चलते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ फिल्म के VFX को लेकर भी आलोचना हो रही है.
ट्रेलर में न राम नजर आये और न सेतु !
जैसा की फिल्म का नाम है ‘राम सेतु’ तो लोगों को अनुमान था कि, इसमें भव्य राम जी और उनके द्वारा बनाये गए सेतु की झलक देखने को मिलेगी. यह बात ट्रेलर (Ram Setu trailer public Reaction) में देखने को नहीं मिली है. हालांकि यह भी हो सकता है कि यह दृश्य फिल्म में देखने को मिलें जिसको ट्रेलर में न दिखाकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ाई गई है.
लेकिन ऐसा अगर किया गया है तो इससे जनता आ’ह’त नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग ट्रेलर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि यह अच्छा नहीं लग रहा. राम सेतु तो देखने को ही नहीं मिला और ग्राफिक ऐसे हैं जो लोकल से मालूम पड़ रहे. लेकिन यह फिल्म 3D में रिलीज होनी है, ऐसे में बड़े परदे पर इसका मजा काफी अलग होने वाला है. बहरहाल ट्रेलर काफी चर्चा में है और अब फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.