उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैं’गरे’प मामले को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. तो वहीं इस घ’ट’ना को लेकर वि’प’क्ष योगी सरकार पर ह’मला’वर हो गया है और सीएम का इस्तीफा तक मांग लिया है. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawle on Hathras case) ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, इस केस के आरो’पि’यों को फां’सी की सजा दी जाए.
हाथरस केस के आ’रोपि’यों को दी जाए फां’सी
हाथरस में लड़की के साथ हुई गैं’गरे’प (Hathras case) मामले को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा. तो वहीं इस केस में पुलिस प्रशासन के साथ ही लोग सीएम योगी से भी सवाल कर रहे हैं. पुलिस पर तो कई गं’भी’र आरोप भी लगते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि, वो कल लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे। हाथरस की घ’ट’ना पर चर्चा करेंगे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कहते हैं कि, सभी चार आ’रो’पियों को फां’सी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से द’लि’त बेटी के साथ कु’कृ’त्य किया गया उससे साबित होता है कि अभी भी सा’मं’ती मा’नसिक’ता वाले लोग हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि जिला प्रशासन का रवैया बेहद ही सं’वे’दनही’न रहा है।
शुक्रवार को हाथरस जाने वाले थे रामदास अठावले
आपको बता दें कि, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले शुक्रवार को हाथरस जाने वाले थे। लेकिन कानून व्यवस्था का हवा’ला देकर प्रशासन ने उन्हें जाने से रोक दिया। पी’ड़ित परिवार के साथ साथ दूसरे वि’प’क्षी द’लों का कहना है कि यह समझ के बाहर है कि एसआईटी जांच के नाम पर गांव में प्रवेश क्यों नहीं करने दिया जा रहा है।
पी’ड़ि’त परिवार ने डीएम पर लगाए आरोप
यही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, पी’ड़ि’त परिवार ने तो हाथरस के डीएम पर भी कई सं’गी’न आरोप लगाए हैं. परिवार की तरफ से कहा जा रहा है कि, उनके मोबाइल छी’न लिए गए ताकि अंदर की बात बाहर न जा सके। इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से तरह तरह की ध’म’कि’यां मिल रही है, ऐसे में परिवार को नि’ष्प’क्ष न्याय की उम्मीद कम है। आपको बता दें कि, इस मामले को लेकर योगी सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.