रामदेव ने IMA पर किया पलटवार, वीडियो शेयर कर कहा- हिम्मत है तो यह लोग आमिर खान पर एक्शन लें..

योग गुरु रामदेव इन दिनों विवा’दों में घिरते नजर आ रहे हैं. लगातार गलत बयानबाजी करने के चलते उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. तो वहीं डॉक्टरों ने तो उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डॉक्टरों के एशोसिएशन IMA ने उनके खिलाफ केस करने की मांग के साथ ही मानहानि का केस भी कर दिया है. लेकिन बाबा (Ramdev Takes on IMA) अब भी शांत होने का मन नहीं बना रहे हैं. अब उन्होंने मेडिकल माफि’या कहकर संबोधित करते हुए बड़ा चैलेंज दे दिया है. दरअसल रामदेव ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का एक पुराना वीडियो शेयर कर यह चुनौती दी है.

गौरतलब है कि, IMA ने बाबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कुछ दिन पहले कई डॉक्टर्स ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की थी. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में यह विवा’द थमता नजर नहीं आ रहा है, अब रामदेव ने IMA को चुनौती दे डाली।

रामदेव ने IMA को बता दिया मेडिकल माफिया

आपको बता दें कि, रामदेव (Ramdev Takes on IMA) ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के टेलीविजन शो ‘सत्यमेव जयते’ का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- क्या ‘मेडिकल मा’फिया’ में बॉलीवुड अभिनेता (Aamir Khan Video) को ट’क्क’र देने की हिम्मत है? दरअसल वीडियो में, आमिर खान को डॉ समित शर्मा के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है, जो एक जेनेरिक दवा और ब्रांडेड दवा के बीच कीमत के अंतर को बता रहे हैं।

तो अब रामदेव के इस ट्वीट को लेकर एक नया हं’गा’मा खड़ा होता नजर आ रहा है. इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बाद अब फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने भी रामदेव को कानूनी नोटिस भेजा है।

FAIMA ने कहा कि बाबा रामदेव ने सस्ते प्रचार के लिए ऐलोपैथी को लेकर निराधार दावे किये, जिसकी वह निंदा करता है। साथ ही FAIMA ने खुले तौर पर रामदेव से अपने दावों के पीछे सबूत देने या फिर माफी मांगने की बात कही।

ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया। FAIMA ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए और पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDAs) की ओर से रामदेव को कानूनी नोटिस थमा दिया है।

आमिर खान का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/yogrishiramdev/status/1398568598646390787

डॉक्टरों ने रामदेव खिलाफ खोला मोर्चा
Image Credit: Google

इससे पहले यह भी खबर आई थी कि, IMA ने बाबा के खिलाफ 1 हजार करोड़ का मानहानि का केस कर दिया है. शिकायत में कहा गया कि, रामदेव माफ़ी मांगें। अब देखना होगा कि, रामदेव द्वारा अपने बयान का बचाव करने को लेकर जो आमिर का वीडियो शेयर किया है उसपर एसोशिएशन की तरफ से क्या कोई बयान सामने आता है.

Leave a Comment