बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक रणबीर और आलिया इन दिनों हर तरफ छाये हुए हैं. पहली बा’र बड़े परदे पर साथ आकर दोनों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म की अपार सफलता से हर कोई बेहद खुश है और यह स्टार कपल भी सफलता को एन्जॉय कर रहा है. जाहिर है ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर ध’मा’ल म’चा’ये हुए है और लगातार इसका कलेक्शन बढ़ता जा रहा है.
तो उधर आलिया और रणबीर की जुगलबंदी भी हर किसी का दिल जीत रही है. इसी बीच हाल में ही रणबीर ने एक इंटरव्यू में एक दिलचस्प खुलासा किया और बताया कि, आलिया उनकी लाइफ में कितनी अहम हैं.

अभिनेता ने तो यह तक कह दिया कि वह पूरी तरह से उनपर निर्भर हैं. आलिया का उनके पास रहना उनके लिए बेहद जरुरी है. गौरतलब है कि, शादी के बाद से आलिया और रणबीर काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं.
दोनों को साथ देखकर फैन्स खुश हो जाते हैं और उनकी अलग स्टाइल और प्यार देखते ही बनता है. अब तो जल्द ही आलिया खुशखबरी भी देने वाली हैं. तो उधर रणबीर ने एक बा’र फिर से अपने प्यार का इजहार किया है.

दरअसल रणबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में अपने और आलिया के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. रणबीर ने कहा कि ‘मैं बहुत डीं’गे मा’र’ता हूं कि एक इंडिपेंडेंट आदमी हूं, अकेला भी हूं पर मैं आलिया पर पूरी तरह से डिपेंड हूं.
रणबीर ने बताया कि उनके रिश्ते की तुलना ‘ब्रह्मास्त्र’ के ईशा और शिवा के काल्पनिक रिश्ते से नहीं की जा सकती. हर किसी की तरह से उनके रिश्ते में भी अच्छे और बु’रे दिन होते हैं लेकिन खुद से उस रिश्ते को बेहतर बनाने की चाह होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि रिश्ते मुश्किल होते हैं और उन पर लगातार काम करने से वो रिश्ते बेहतर हो जाते हैं. यही नहीं रणबीर आगे कहते हैं- जब तक मुझे ये नहीं पता चलता कि आलिया कहां है, मैं तब तक ना खाना खाता हूं ना ही बाथरूम जाता हूं. आलिया का मेरे पास रहना बेहद जरूरी है.’ उनके बिना मुझे अधूरा और अकेलापन सा लगता है और मैं रह नहीं पाता हूं उनके बिना.
वहीं आलिया ने भी कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि अलग-अलग हम ठीक हैं. लेकिन साथ में हम बेहतर हैं. साथ में आलिया ने भी बताया कि रणबीर उनपर बहुत ही ज्यादा डिपेंड रहते हैं और वो उनके बिना कुछ भी नहीं कर सकते हैं.’ आलिया ने आगे ये भी बताया कि ‘रणबीर को अपने हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए, अगर मैं ना रहूं तो वो हर चीज को लास्ट मिनट में छोड़ देते हैं. यही एक चीज है जिसे लेकर मैं टेंशन में रहती हूं.

जाहिर है दोनों ने शादी करने का एलान करके फैन्स को सरप्राइज दिया था. हालांकि इनकी जोड़ी का लोगों को पता था, लेकिन शादी अचानक से हुई जिससे हर कोई हैरान रह गया था. तो इधर अब तो दोनों अब पैरेंट बनने वाले हैं और इसकी खुशी उनको बहुत ज्यादा है. तो दूसरी तरफ फिल्म की सफलता भी एक नई और शानदार खुशी दे गई है.