रणबीर कपूर ने एनिमल बनकर तहलका मचा रखा है. 15 दिन में फिल्म ने इतना धमाकेदार कलेक्शन किया जिसके सामने बड़े बड़े दिग्गज अब फीके पड़ते नजर आ रहे हैं. जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को यह अंदाजा नहीं था की एनिमल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़, सलमान, सनी देओल जैसे स्टार्स की फिल्म को मात दे देगी। लेकिन अब तक जो कलेक्शन हैं वो काफी शानदार और रिकॉर्ड नंबर वाले हैं. ऐसे में अब लाइफटाइम कलेक्शन में भी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.
Animal India Collection कितना हो गया?
एनिमल फिल्म का क्रेज दर्शकों में लगातार बना हुआ है. अब यह एक हफ्ते और चलने वाला है. इस एक हफ्ते में अब कई बड़े रिकॉर्ड टूटने के चांस हैं. वैसे तो पहले भी कई रिकॉर्ड एनिमल फिल्म तोड़ चुकी है. अब लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म शाहरुख़ जैसे सुपरस्टार की फिल्म को मात देने जा रही है.
जी हां Animal India Collection अब तक 480 करोड़ रपये हो गया है. यानी अब गदर और पठान से फिल्म बस कुछ ही कदम दूर है. ऐसे में अगर रणबीर कपूर की फिल्म पठान और गदर का रिकॉर्ड तोड़ देगी तो रणबीर सबसे बड़े सुपरस्टार बन जायेंगे. हिंदी में भी एनिमल का कलेक्शन 440 करोड़ रुपये के करीब है जो अब तक की फिल्मों में सबसे ज्यादा है. बस पठान और गदर ही इससे आगे है. एनिमल ने केजीएफ, RRR जैसे साऊथ की बड़ी फिल्मों को भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
#AnimalMovie is now become the 5th biggest net grosser in Hindi –
1. #Jawan – 582.30 Cr. Approx.
2. #Gadar2 – 525.70 Cr.
3. #Pathaan – 524.50 Cr.
4. #Baahubali2 – 511 Cr
5. #AnimalTheFilm – 439+ Cr.***
6. #KGFChapter2 – 435.30 Cr.#Animal should be able to enter the 500 crores…— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 16, 2023
Pathaan Vs Gadar Vs Animal बॉक्स ऑफिस कैसा है?
अब बात करें हिंदी सिनेमा की तीन बड़ी फिल्मों की तो उसमे अब एनिमल भी शामिल हो गई है. अभी तक 500 करोड़ का क्लब सिर्फ शाहरुख़ और सनी देओल के नाम था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है इस क्लब में धांसू अंदाज में रणबीर कपूर एंट्री करने वाले हैं. एनिमल 480 करोड़ पर है. तो वहीं पठान का लाइफटाइम कलेक्शन 524 करोड़ रुपये था. तो गदर 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 525 करोड़ रुपये है. ऐसे में अब हर किसी की निगाहें एनिमल के लाइफटाइम कलेक्शन पर टिकी हैं.