रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म एनिमल का हर कोई इन्तजार कर रहा है. यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी ज्यादा चर्चा में बनी है. पहली बार साऊथ के दिग्गज डायरेक्टर संदीप रेडी वांगा और रणबीर एक साथ नजर आने वाले हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह कितना धमाल मचाने जा रही है. इसी बीच अब Animal trailer Release Date का भी खुलासा हो गया है. तो आइये आपको बताते हैं एनिमल फिल्म की पूरी डिटेल.
एनिमल फिल्म का ट्रेलर कब आएगा?
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल बस कुछ दिन बाद रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का फैन्स के साथ ही अन्य दर्शक भी इन्तजार कर रहे हैं. जाहिर है पहली बार रणबीर कपूर इस तरह के एंग्री और वायलेंट किरदार में नजर आने वाले हैं, अब तक लोगों ने टीजर और पोस्टर जो देखे हैं उसे लोगों में फिल्म के प्रति काफी उत्सुकता बढ़ गई है.
तो अब दर्शकों को जिस पल का इंतजार था वह भी आने वाला है. जी हां Animal trailer Release Date का खुलासा हो गया और यह ट्रेलर आपको 23 नवबर को देखने को मिलने वाला है. भूषण कुमार का टी सीरीज इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. उनके ट्विटर से और रश्मिका और बॉबी देओल ने भी फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी साझा की है.
Guys animal trailer is coming out on 23rd November..
The party is just getting started. ✨💃🏻#AnimalTheFilm #AnimalTrailer #AnimalTrailerOn23rdNov#Animal #AnimalOn1stDec @AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @thedeol @tripti_dimri23@imvangasandeep #BhushanKumar… pic.twitter.com/t584nvkPPG— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) November 20, 2023
एनिमल का विदेशों में भी काफी क्रेज
रणबीर पहली बार एनीमल बनकर धमाल मचाने आ रहे हैं. उनके स्टारडम का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की इस बार विदेशों में भी इस फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. अमेरिका में प्री बुकिंग शुरू हो गई है और धुआंधार अंदाज में फैन्स इस फिल्म के टिकट खरीद रहे हैं. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा की अमेरिका अजर ऑस्ट्रेलिया में भी रणबीर कपूर की फिल्म का कर्जे इतना ज्यादा देखने को मिल रहा है. यानी अब फिल्म बॉक्स ओफ्फ्स पर हर किसी को चौंकाने वाली है.