ब्रह्मास्त्र और तू झूठी मैं मक्कार के बाद अब रणबीर कपूर एनिमल फिल्म से धमाल मचाने को तैयार हैं. जहां ब्रह्मास्त्र के जरिये उन्होंने सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म दी. तो वहीं अब मक्कार बनकर लोगों के दिलों पर राज किया और अब संदीप रेडी वांगा के साथ एनीमल बनकर बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान लाने की तैयार कर रहे हैं. इस फिल्म की कुछ खास बात हैं जो इसको ब्लॉकबस्टर बनाने में सफल होंगी.
अर्जुन रेडी बनाने वाले संदीप कर रहे एनिमल का निर्देशन
आपको बता दें कि, एनिमल फिल्म का निर्देशन संदीप रेडी वांगा कर रहे हैं, जो अर्जुन रेडी और कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं. उन्होंने अब रणबीर के साथ Animal फिल्म तैयार की है जिसमे रणबीर का अब तक सबसे धांसू और रफ लुक देखने को मिलने वाला है.
Read More: खुलासा: इन 5 फिल्मों को देखने के लिए बेकरार है जनता, जवान से लेकर सनी देओल की गदर 2 लिस्ट में शामिल
रणबीर का फिल्म से जब पहला लुक जारी हुआ था तो वो आते ही छा गया था. अब तक यह लुक फेन्स के बीच चर्चा में बना हुआ है, लंबे बाल, बड़ी दाढ़ी और खूंखार लुक.. में रणबीर का जुदा अंदाज लोगों का पसंद आया है. वहीं बीच बीच में फिल्म के सेट से कई और लुक समाने आये हैं जिसने दर्शकों को दीवाना बनाया है.
फिल्म में हैं यह दिग्गज स्टार्स
एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं जो एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ सकते हैं. छोटे शहर और गरीब लड़के से एक अमीर व्यक्ति बनने का सफर शायद देखने को मिलगी. इसके अलावा इसमें रहसिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि यह फिल्म कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.
फिल्म की अभी रिलीज डेट 11 अगस्त तय है, लेकिन अब दर्शकों को टीजर या ट्रेलर का इन्तजार है. फिलहाल तो अभी फिल्म की शूटिंग लंदन में खत्म हुई है. अब देखना होगा कि अभी फिल्म का कितना शेड्यूल बाकी है जिसके बाद मेकर्स फिल्म से जुडी अधिक जानकारी फेन्स के बीच शेयर करेंगे.