बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं. जाहिर है उनकी आखिरी फिल्म ‘संजू’ आई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद रणबीर कपूर बड़े स्टार बनकर सामने आये थे क्योंकि इससे पहले इतनी बड़ी हि’ट नहीं दी थी. वहीं अब साल 2022 में उनकी 2 फिल्में काफी चर्चा में बनी हुई हैं जिसमे एक ब्रह्मास्त्र है और दूसरी शमशेरा.
जी हां अब दूसरी फिल्म का टीजर सामने आया है जिसको देखने के बाद आप भी रणबीर के जब’रा फैन बन जायेंगे. जाहिर है रणबीर कपूर दिग्गज कलाकार हैं और वह हर किरदार में इस कदर ढल जाते हैं कि दर्शक खुश हो जाते हैं.
इसी बीच उनकी बहुचर्चित फिल्म Shamshera का टीजर रिलीज किया गया है. बता दें कि इसमें उनके साथ संजू बाबा भी नजर आ रहे हैं. दमदार डायलॉग, धां’सू विजुवल उम्दा किरदार.. जी हां शमशेरा का टीजर देखने के बाद आप भी यही कहेंगे.
एक तरफ जहां संजय दत्त KGF के अधीरा के बाद अब दरोगा बने नजर आ रहे हैं, उनका किरदार काफी शानदार दिख रहा है. तो उधर रणबीर कपूर भी संजू बाबा से कम नजर नहीं आ रहे हैं.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘शमशेरा’ का टीजर करीब एक मिनट 21 सेकंड का है. इसमें दिखाया है कि एक कबीले पर बहुत सारे जु’ल्म और अ’त्या’चार हो रहे हैं. पुलिस की वर्दी में संजय दत्त का किरदार कबीले के लोगों को अपने पैरों के तले रौं’ध रहा है. तभी रणबीर कपूर की एंट्री होती है. रणबीर अपने कबीले को बचाने के लिए अंग्रेजों से जं’ग ल’ड़’ते हैं.
टीजर में शमशेरा के किरादर में रणबीर कपूर कह रहे हैं- ‘सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहें जैसे ची’ल का पहरा, कोई रोक न पाएगा इसे, जब उठे ये बनकर सवेरा. कर्म से ड’कै’त, धर्म से आजाद।’ टीजर में रणबीर कपूर अंग्रेजों से यु’द्ध करते भी नजर आ रहे हैं.
यह बेहद ही शानदार और भव्य नजर आ रहा है. टीजर के सामने आते ही हर तरफ रणबीर की चर्चा शुरू हो गए है और लोग उनकी जाकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि, फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर भी जल्द रिलीज होने वाला है.
लेकिन उससे पहले मेकर्स ने इसका एक टीजर रिलीज कर दिया. ट्रेलर को एक नहीं तीन शहरों में रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी काल्पनिक शहर काजा पर आधारित होगी. यहां पर कबीले वासी जनरल शुध सिंह के जु’ल्मों से परेशान हैं.
टीजर से साफ जाहिर होता है कि केजीएफ 2 के बाद शमशेरा में भी संजय दत्त निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि, फिल्म की कहानी 19वीं सदी पर आधारित होगी. टीजर में शानदार वॉ’र सीन, विजुअल इफेक्ट नजर आ रहे हैं. शमशेरा हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी. यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.
यहां देखें टीजर: