हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही ‘ब्रह्मास्त्र’ बड़े रिकॉर्ड बनाने को तैयार है. फिल्म को रिलीज होने में अब 3 दिन बचे हैं और जिस तरह से दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा है वह शानदार है. इस बात से अब फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और हर कोई गदगद नजर आ रहा. दरअसल फिल्म की एडवांस बुकिंग में जिस तरह का रिकॉर्ड देखने को मिल रहा है वह बेहद शानदार है.
बता दें कि, एक तरफ इन दिनों फिल्म का प्रोमोशन चल रहा है. तो दूसरी तरफ एडवांस बुकिंग जबसे शुरू हुई है दर्शक जमकर टिकट बुक कर रहे हैं. अब यह आंकड़े ऐतिहासिक नंबर पर पहुंच गए हैं.
इसको देखते ही बड़े बड़े दिग्गज भी अब यह कहने लगे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बनाएगी. जी हां रणबीर और आलिया स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का क्रेज देश भर में देखने को मिल रहा है.
जाहिर है दोनों बड़े स्टार हैं और अब पहली बा’र किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. ऐसे में लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जो अब फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर भी साफ़ नजर आ रहा है.
साउथ से लेकर नार्थ तक आलिया और रणबीर जनता के बीच जाकर फिल्म का प्रोमोशन कर रहे हैं. जाहिर है आलिया और रणबीर के अलावा कई स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं. जैसे -जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. वैसे- वैसे फैंस की बे’ता’बी भी बढ़ती जा रही हैं.
इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच में जबरदस्त ब’ज बना हुआ है. जाहिर है फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही. लेकिन इससे पहले ही एडवांस बुकिंग ओपन हो गई. अब जो रिस्पॉन्स आ रहा है वह काफी शानदार और दिलचस्प देखने को मिल रहा है.
इसको देखकर बॉ’य कॉ’ट ग्रुप को काफी निराशा हो सकती है. बुकिंग ओपन होने के कुछ ही समय में 20 हजार से अधिक टिकट बुक हो गए थे. तो अब यह आंकड़ा 2 लाख को पर कर गया है. जी हां 2 लाख.. यानी यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने जा रही है.
इसमें फिल्म को 1 लाख से अधिक तो सिर्फ PVR के टिकट बुक हुए हैं. वहीं पहले दिन की बुकिंग का नंबर भी जो सामने आया है वह काफी दिलचस्प है. बताया जा रहा है कि, करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग से आ चुकी है.
ऐसे में अब पहले दिन का जो कलेक्शन है वह 25-30 करोड़ जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं अगर फिल्म को लेकर दर्शक भी खुश हुए और इसी तरह से प्रचार होता रहा तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाने को पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में अब फिल्म मेकर्स को यह समझ भी आ गया कि यह सोशल मीडिया बॉ’य कॉ’ट ट्रेंड से कुछ नहीं होता है. फिल्म अच्छी है तो दर्शक जमकर फिल्म देखेंगे.