रणबीर और आलिया ने मिलकर रच दिया इतिहास, बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म..जाने 3 दिन का कलेक्शन

अयान मुखर्जी और करण जोहर का ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर चल निकला है. जितनी मेहनत के साथ फिल्म बनाई गई थी वह अब परदे पर दिख रहा है और दर्शकों से मिल रहे प्यार से फिल्म मेकर्स के साथ साथ इंडस्ट्री के लोग भी झू’म उठे हैं. जाहिर है जिस तरह से फिल्म के खिलाफ एक ए’जें’डा और नेगेटिव ट्रेंड चल रहे थे उससे हर कोई नाराजगी महसूस कर रहा था.

लेकिन अब तो फिल्म ने इतनी शानदार कमाई की है जिसको देखकर सारे विरो’धी गा’य’ब हो गए. बड़े बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ा कार’नामा कर दिखाया है.

Ranbir kapoor brahmastra Advance Bookings

यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है और इसने अपने नाम कई रिकॉर्ड जोड़ लिए हैं. जाहिर है फिल्म ने पहले ही दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दुनिया भर में जलवा दिखा दिया था.

बात करें फिल्म में स्टार्स की तो रणबीर और आलिया के साथ, इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल है. लेकिन इस छोटे रोल में भी शाहरुख के फैन्स बड़े परदे पर देखकर झू’म उठे हैं. अब हर तरफ शाहरुख की चर्चा होती नजर आ रही है.

Shahrukh khan as Vanar Astra

इसके अलावा कई अन्य कलाकार भी हैं जिनका किरदार भी काफी दमदार नजर आया है. फिल्म को काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है. एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक दर्शकों के दिलों में बस गया है. जाहिर है अपने भी अगर फिल्म देखी होगी तो आपको अंदाजा होगा कि, आखिर यह कितनी शानदार और हॉलीवुड लेवल की फिल्म है. सबसे ज्यादा एक्टिंग के बाद फिल्म के Visual के लिए तारीफें की जा रही हैं.

Brahmastra Trailer Visuals

चाहे वो रणबीर का किरदार शिवा हो, मौनी रॉय का किरदार ‘जूनून’ हो या फिर शाहरुख का साइंटिस्ट वाला किरदार सभी इतने दमदार हैं कि इनको बड़े परदे पर देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यही वजह है कि फिल्म को देश के साथ साथ दुनिया भर में खूब प्यार मिल रहा है.

फिल्म का क्रेज इस लेवल का है कि कई शहरों में सुबह 6 बजे के शो भी चलाने पड़ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, दर्शकों की मांग के बाद सुबह से लेकर रात 3 बजे तक के शो भी चलाये जा रहे हैं. दिल्ली और मुंबई के कई सिनेमा हॉल में यह शो शुरू किये जा चुके हैं. इससे आप दर्शकों का क्रेज समझ सकते हैं कि वह रणबीर और आलिया को देखने के लिए कितने बेताब हैं.

बता दें कि, वर्ल्डवाइड पहले ही दिन फिल्म ने 75 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. वहीं बात करें सिर्फ हिंदी वर्जन की तो यह 37 करोड़ रुपये रहा था. इसके साथ साउथ का 12 करोड़ यानी खुल मिलाकर देश में ही करीब 50 करोड़ की कमाई हुई थी.

वहीं अब फिल्म के हिंदी वर्जन ने रविवार को 42 करोड़ रुपए और इन सभी भाषाओं को मिलाकर 45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. सभी भाषाओं के मिलाकार तीन 3 दिन के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 125 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

ट्रे’ड एनेलिस्ट सुमित ने ट्वीट कर बताया कि, 3 दिन में 125 करोड़ कमाई करने के साथ फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इसके साथ ही रणबीर ने अपनी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2018 में रिलीज हुई ‘संजू’ ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मेकर्स के अनुसार, ‘ब्रह्मास्त्र’ ने दुनिया भर में अपने पहले 2 दिनों में 160 करोड़ रुपये कमाए. अब यह आंकड़ा काफी अधिक हो गया है और 250 करोड़ के आस पास पहुँचने वाला है. ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि, फिल्म आसानी से 500 करोड़ की कमाई कर लेगी.

Leave a Comment