रेलवे स्टेशन पर भी’ख मांगकर अपना गुज’रा करने वाली रानू मंडल एक वीडियो से देश भर में छा गई थीं. उनको इस वीडियो ने वो पॉपुलेरिटी दिलाई कि रातों रात उनकी किस्मत बदल गई थीं. लता जी का एक गाना गाकर उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया जो बड़े बड़े कलाकार कई साल तक नहीं हासिल कर पाते। लेकिन अब खबरें ऐसी हैं कि, एक बार फिर रानू मंडल (Ranu Mandal Not Getting Lime Light in Lockdown) की स्थि’ति खराब हो गई है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है लॉक डाउन।
जी हां एक गाने से स्टार बनने वालीं रानू मंडल अब फिर सुर्ख़ियों में हैं. वजह है उनकी खरा’ब स्थि’ति। बता दें कि, लता जी का गाना सुनकर लोग उनकी आवाज के मुरी’द हो गए थे और वो इंटरनेट से’नसे’शन बन गईं। रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने अपनी एक फिल्म में भी गाने का मौका दिया था। वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गई थीं।
लॉक डाउन में फिर खरा’ब हुई रानू मंडल की स्थि’ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानू मंडल (Ranu Mandal Not Have work Due to Lockdown) के पास इस समय काम नहीं है। बॉलीवुड में कोरोना वा’यरस के चलते काम न मिलने के कारण उनकी आर्थि’क स्थि’ति भी खराब होती जा रही है। वह फिलहाल मुंबई में अपनी मौसी के घर में अकेली रह रही हैं। और पिछले दिनों जो कुछ कमाया ता उससे ही गुजा’रा कर रही हैं।
एकाएक मिली पॉपुलैरिटी के बाद रानू एक बार फिर बु’रे हा’ला’त से गुजर रहे हैं। कुछ लोगों के अनुसार, उनके लिए यह मौका ‘चार दिन की चांदनी’ जैसा था। बहरहाल, कोरोना ने अच्छे अच्छों की कमर तो’ड़ दी है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि एक बार स्थि’ति सुधरने के बाद रानू मंडल को फिर से काम मिल सकेगा।
रेलवे स्टेशन से सीधे बॉलीवुड
बता दें कि रानू रेलवे स्टेशन पर बैठीं लता मंगेशकर (Ranu Mandal sing Lata mangeshkar song) का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गा रही थीं, जिसे किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। लेकिन देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद रानू मंडल को मेकओवर भी दिया गया और बॉलीवुड में बतौर सिंगर ब्रे’क भी।
हिमेश रेशमिया ने दिया था मौका
सभी लोग उनकी आवाज से प्रभा’वित रह गए। इसे सोशल मीडिया की ताकत ही कहिए अब वह महिला ना सिर्फ मशहूर हो गई हैं, बल्कि म्यूजिक डाइरेक्टर- सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh give Work to Ranu Mandal) ने उनके साथ एक गाना भी रिकॉर्ड किया था।
बनी थीं स्पेशल गेस्ट
रानू मंडल को सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो सुपरस्टार सिंगर में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल किया गया। जहां उनके गाने से प्रभा’वित हिमेश रेशमिया ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्टी एंड हीर’ में एक गाना ऑफर कर दिया था।
पूरा किया वादा
हिमेश रेशमिया ने ना सिर्फ वादे किये, बल्कि उसे पूरा भी किया। उन्होंने रानू मंडल के साथ गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाया और अपनी फिल्म में शामिल किया। वह गाना हि’ट रहा था।