इंटरनेट सेंसेशन से बॉलीवुड सिंगर बन चुकी रानू मंडल का दबदबा लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. हिमेश रेशमिया की फिल्म में गाने का मौका प्राप्त करने के बाद वह जबरदस्त सुर्ख़ियों में आ गई थीं, वहीं अब उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. जी हां फिल्म ‘हैपी हार्डी और हीर’ में रानू ने द्वारा गाये गए गाने ‘तेरी मेरी’ ने गूगल की टॉप-10 गानों की सर्च (Ranu mandal teri meri song) में जगह बनाई है. ऐसे में अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, रानू मंडल की फैन फॉलोइंग में किस कदर इजाफा हुआ है.
गूगल की टॉप 10 गानों की लिस्ट में शामिल हुआ रानू का ‘तेरी मेरी’
हर साल के अंत में गूगल साल के टॉप लिस्ट जारी करता है, जिसमे इस साल भी कुछ मजेदार आंकड़े सामने आया हैं. इसमें गूगल की टॉप-10 सांग में हाल ही में लता मंगेशकर का गाना गाकर स्टार बनने वाली रानू मंडल का नाम भी शामिल है. दरअसल हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैपी हार्डी और हीर’ में रानू मंडल के द्वारा गाये गए गाने “तेरी मेरी’ ने (Ranu mandal teri meri song) इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है.
गूगल ने उन 10 गानों की लिस्ट जारी की जो साल में सबसे ज्यादा सर्च किये गए हैं. इसमें रानू मंडल का गाना “तेरी मेरी कहानी’ दूसरे स्थान पर है. ऐसे में रानू को उनके वायरल वीडियो ने आज एक बड़ा और चर्चित नाम बना दिया है.
गूगल की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं यह गाने
गूगल हर साल नए साल के शुरू होने से पहले अंत में एक लिस्ट जारी करता है, जिसमे साल के सबसे ज्यादा सर्च किये आगये सेलिब्रिटी, गाने, मूवी, आदि इनमे शामिल होते हैं. वहीं टॉप 10 गानों की सर्च जो 10 गाने हैं उनके नाम कुछ इस तरह हैं. 1- ‘ले फोटो ले’ है जोकि एक राजस्थानी गाना है, जिसे सिंगर नीलू रंगीली ने गाया है. इस पर परफॉर्म किया है गोरी नागोरी ने. 2- रानू मंडल का तेरी मेरी, तीसरे पर ‘तेरी प्यारी प्यारी दो अंखियां’, चौथे पर ‘वास्ते’, पांचवें पर ‘कोका-कोला तू’, छठवें पर ‘गोरी तेरी चुनरी बा लाल लाल रे’, सातवें स्थान पर ‘पल-पल दिल के पास’, आठवें नंबर पर ‘लड़की आंख मारे’, नौंवे पर ‘पायलिया बजनी लाडो पिया’ और दसवें स्थान पर गाना ‘क्या बात है’ रहा.