बॉलीवुड की बड़ी मछलियां अब एनसीबी के शि’कं’जे में आ गई हैं. समन जारी होने के बाद आज रकुल प्रीत और दीपिका की मैनेजर करिश्मा से पूछताछ की जा रही है. वो वहीं बतया जा रहा है कि, दीपिका के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी बीच अब एक दिलचस्प खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, रणवीर (Ranveer ask NCB) ने एनसीबी के अधिकारियों से बात कर इजाजत मांगी है कि वह भी पूछताछ के दौरान मौजूद रहेंगे।
इसके पीछे रणवीर ने अधिकारीयों को खास वजह भी बताई है. ऐसे में अब देखना होगा कि, क्या रणवीर को दीपिका के साथ मौजूद रहने की इजाजत मिलती है या नहीं।
पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहना चाहते हैं रणवीर
जी हां एनसीबी द्वारा समन जारी किये जाने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बीच काफी हल’चल देखने को मिल रही है. बड़ी अभिनेत्रियों को एनसीबी ने समन जारी कर दिया है. कल दीपिका पादुकोण भी सवाल जवाब के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंचने वाली हैं. लेकिन उससे पहले एक दिलचस्प खबर सामने आई है कि, रणवीर (Ranveer ask NCB) भी पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ मजजूद रहना चाहते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर ने इस सिलसिले में एनसीबी अधिकारियों से बात भी की है और लेटर लिख परमिशन मांगी। रणवीर ने कहा है कि, दीपिका को अकेले में घब’रा’हट होती है. इसलिए वह भी पूछताछ के दौरान वहां उनके साथ मौजदू रहना चाहते हैं. हालांकि अब एनसीबी की तरफ से क्या कहा गया है यह जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन देखना होगा कि, क्या रणवीर को परमिशन मिलती है या नहीं।
बढ़ाई गई दीपिका के घर की सुरक्षा
कल यानि 26 सितंबर को दीपिका पादुकोण से एनसीबी पूछताछ करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सबके बीच अब दीपिका के मुंबई स्थित घर (Deepika Padukone Mumbai Home) की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. जाहिर है इससे पहले जब दीपिका गोवा एयरपोर्ट पहुंची थीं तो वहां पर भी सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया था. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण मुंबई पुलिस की सुरक्षा में NCB दफ्तर जाएंगी. ऐसे में एहतियात के तौर पर दादर पुलिस स्टेशन से एक टीम को प्रभादेवी में ‘ब्यूमोंडे टावर्स’ के बाहर तैनात किया गया है, जहां 34 वर्षीय एक्ट्रेस एक अपार्टमेंट में रहती हैं.
जाहिर है कल दीपिका (NCB Interrogate Deepika Padukone) जब पहुंची तो उसके बाद मीडिया से बचने के लिए दीपिका सुरक्षा के घे’रे में थीं. इसके बाद वह सीधा अपनी कार में बैठकर घर को रवाना हो गई हैं. लेकिन अब उनके घर की सुरक्षा बढाए जाने के पीछे की वजह क्या है यह समाने नहीं आ पाई है. लेकिन कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमे आप देख सकते हैं कि, दीपिका के घर के बाहर पुलिस कर्मी मौजूद हैं.
एनसीबी दफ्तर पहुंची रकुल प्रीत
एनसीबी के समन जारी होने के बाद कल रकुल एयरपोर्ट पहुंची थी. इसके बाद आज वह एनसीबी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं और ऑफिस पहुंच गई हैं. एनसीबी की टीम ड्र’ग्स कने’क्श’न के मामले में रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ करना शुरू कर चुकी है. बता दें कि रकुलप्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती की चैट में ड्र’ग्स को लेकर बात सामने आई है. इस चैट को दिखाकर एनसीबी की टीम उनसे कई सवाल कर सकती है.
तो वहीं रकुल के साथ ही दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई हैं. करिश्मा को एनसीबी की टीम ने ड्र’ग्स कने’क्श’न के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि करिश्मा और दीपिका की चैट में ड्र’ग्स से जुड़ी की जानकारी एनसीबी के हाथ लगी है.
एनसीबी के र’डा’र पर हैं 39 सेलिब्रिटी
जाहिर है पूछताछ के लिए एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 सेलिब्रिटीज को समन जारी किया है. तो वहीं बताया जा रहा है कि मामले में करीब 39 सेलिब्रिटी एनसीबी की र’डा’र पर हैं. ऐसे में अगर इनके जवाब में कोई गो’लमो’ल मिलता है या फिर एनसीबी अधिकारियों को सबूत मिल जाते हैं तो इनकी मु’श्कि’लें बढ़ने वाली हैं.