जया बच्चन द्वारा थाली में छे’द वाले बयान के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. वहीं कंगना ने जया बच्चन को जवाब देते हुए बच्चन परिवार को ही नि’शा’ने पर ले लिया। अब जो भी जया बच्चन का स्पोर्ट कर रहा है उसको कंगना ने ख’री ख’री सुनाई है. लेकिन कई लोग जया बच्चन (Ranveer shorey angry on jaya bachchan) के बयान का वि’रोध भी कर रहे हैं.
इस कड़ी में अब अभिनेता रणवीर शोरे का नाम भी जुड़ गया है. रणवीर ने जया बच्चन के बयान की आलोचना करते हुए बड़ा ह’मला किया है.
रणवीर ने जया बच्चन के थाली में छेद वाले बयान पर किया पल’टवा’र
जया बच्चन के बयान की इन दिनों चौ’तर’फा आलोचना हो रही है. कंगना ने जया बच्चन के थाली में छे’द करने वाले बयान को लेकर ऐसी बात कही की सबके हो’श उ’ड़ गए. तो वहीं अब अभिनेता रणवीर शौरी (Ranveer shorey Angry on Jaya Bachchan) ने भी उनपर बड़ा ह’मला किया है.
रणवीर ने ट्वीट पर एक पोस्ट में लिखा, ‘थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फें’के जाते हैं सिर्फ टु’क’ड़े…। अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है। जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते।’
कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को दिया खुला चैलेंज
शिवसेना से पंगा लेने के बाद अब कंगना फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को ओपन चैलेंज दिया है. ज्या बच्चन पर पलटवार करने के बाद अब कंगना ने खुला चै’लें’ज दिया और कहा कि, मैं अब झुकने वाली नहीं हूं.
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं एक क्षत्राणी हूं. सर क’टा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बु’लंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद.” वहीं कंगना के इस ट्वीट पर लोग भी उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कंगना का जया बच्चन को करा’रा जवाब
जया बच्चन द्वारा सदन में दिया गया बयान अब काफी चर्चा में बना हुआ है. थाली में छे’द करने वाली बात को लेकर अब फिल्म स्टार्स दो गु’ट में भी नजर आने लगे हैं.
थाली में छे’द करने वाली बात पर अब कंगना रनौत ने एक ट्वीट कर पल’टवा’र किया। कंगना ने लिखा, ‘कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइ’टम नंबर्स और एक रोमां’टिक सीन मिलता था, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फे’मि’निज्म सीखाया है, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं…।’ कंगना का यह ट्वीट अब हर तरफ छाया हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
कंगना ने बच्चन परिवार पर साधा नि’शा’ना
आपको बता दें कि, कंगना रनौत ने इससे पहले भी जया बच्चन के बयान प्रतिक्रिया दी थी। कंगना ने तब ट्वीट कर अभिषेक को घे’रा था. इसमें उन्होंने लिखा था- ‘जया जी क्या आप तब भी यही करतीं, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता बच्चन को टीन एज में मा’रा पी’टा जाता और ड्र’ग्स देकर मो’ले’स्ट किया जाता। क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह अभिषेक बच्चन लगातार कुछ लोगों की सा’जि’श और उ’त्पी’ड़न का शि’का’र होते, एक दिन अपने घर में ल’टके मिलते? थोड़ी सहानुभूति और सपोर्ट हमें भी दीजिए।’