बॉलीवुड के बाजीराव इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वैसे तो वह अपने लुक्स को लेकर लगातार काफी समय से छाये हुए हैं और आलोचना का सामना कर रहे. लेकिन इस बीच कई लोगों ने उनके समर्थन में भी बात कहीं, वहीं अब उनको एक बार फिर से ऐसा ही ऑफर आया है जिसकी वजह से वह आलोचना का सामना कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में एक इंटरनेशनल NGO ने रणवीर को एक बेहद खास ऑफर भेजा है जो अब हर तरफ चर्चा में आ गया है.
इस खबर के सामने आने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि रणवीर अपनी फिल्मों से तो सभी का दिल जीतते है. लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने एक इंटरनेशन मैगजीन के लिए फोटो शू’ट कराया था.

जिसमे वह बिना कपड़ों के ही नजर आ रहे थे, बस फिर क्या था. यह फोटोज सामने आते ही हर तरफ हं’गा’मा खड़ा होता नजर आया और यहां तक की एक एनजीओ ने उनपर केस भी द’र्ज करा दिया. हालांकि रणवीर की इन फोटोज पर उन्हें कई बड़े स्टार्स से समर्थन हासिल हुआ और उन्होंने खुद भी कहा था कि मैं ऐसे फोटो शू’ट के लिए परेशान नहीं होता हूं.
मैं आराम से ऐसा फोटो क्लिक करवा सकता हूं, वहीं लोगों ने आरोप लगाया था कि उनकी फोटो से महिलाओं की भावनाएं आ’हत हुई हैं. ख़ैर यह मामला थोड़े दिन चला और अब सब ठीक हो गया है. लेकिन इस बीच अब रणवीर के पास एक और बड़ा ऑफर आया है.

दरअसल जानवरों के लिए आवाज उठाने वाली सबसे बड़ी इंटरनेशनल संस्था PETA ने अभिनेता को एक खास ऑफर दिया है. यह ऑफर कुछ और नहीं बल्कि बिना कपड़ों वाला फोटो शू’ट का है. संस्था ने एक लेटर जारी कर रणवीर सिंह से उनके लिए न्यू’ड फोटो शू’ट करवाने की गुज़ारिश की है.
PETA का ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. वायरल हो रहे लेटर में लिखा है, ”पे’टा की तरफ से आपको नमस्कार. हमने आपका पेपर मैगजीन के लिए करवाया गया फोटो शू’ट देखा. उम्मीद करते हैं कि आप हमारे लिए भी अपनी पैंट उतारेंगे.
जानवरों से प्यार प्रमोट करने के लिए क्या आप PETA के लिए न्यू’ड होंगे? इसकी टैगलाइन होगी ‘सभी जानवरों के पास एक जैसे ही पार्ट होते हैं’. उदाहरण के लिए हमने पामेला एंडरसन की एक फोटो साथ में अ’टै’च की है.” हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं है कि यह लेटर एनजीओ की तरफ से आया है या नहीं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह छाया हुआ है और लोग अब रणवीर की मौ’ज लेते नजर आ रहे हैं.
अपने लेटर में एक न्यूज़ आर्टिकल का हवा’ला देते हुए पेटा ने बताया है कि जानवरों को किस तरह उनकी मां से दूर कर दिया जाता है. अब देखना होगा कि क्या रणवीर इस बा’र पेटा के लिए फिर एक बार फोटो क्लिक करवाएंगे? अब यह लेटर हर तरफ वायरल है और अब लोग मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.