रणवीर सिंह को फिल्म ’83’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, दर्शकों को नहीं आई थी पसंद..

मुंबई में दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022 का भव्य आयोजन हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड की कई सितारें शामिल हुए. जाहिर है यह फिल्म इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड में से एक है और इसको पाने वाले स्टार्स खुद में अभिभूत महसूस करते हैं.

इस बार के अवार्ड में कई ऐसे लोगों के नाम शामिल रहे जिसने कई लोगों को हैरान भी कर दिया. बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म तक की कैटेगरी में अवार्ड दिए गए हैं.

रणवीर से लेकर आयुष शर्मा तक को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड

इस फंक्शन में लगभग कई स्टार्स पहुंचे थे और कई नए स्टार्स को भी यह बड़ा सम्मान हासिल हुआ. इस दौरान रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड तो ‘शेरशाह’ (Shershaah) बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम करने में सफल रही.

वहीं इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक साउथ के सुपस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को फिल्म ऑफ द इयर के ऑवर्ड से नवाजा गया है. जी हां जिस फिल्म ने देश के हर दर्शक का दिल जीत लिया, उसको इस साल की सबसे बढ़िया फिल्म का दर्जा दिया गया.

Allu arjun Pushpa Got Best film of The Year

दूसरी तरफ रणवीर सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर बनी फिल्म ’83’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. हालांकि इस फिल्म ने दर्शकों को काफी निराश किया था और यही वजह रही कि, फिल्म कमाई के मामले में भी बेहद फ्लॉप साबित हुई.

आंकड़े जो सामने आये वह बताते हैं कि, फिल्म 83 अपना बजट निकाल पाने में भी असफल साबित हुई है.

इन स्टार्स को मिला दादा साहेब फाल्के सम्मान

लेकिन इस फिल्म में रणवीर की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. अब उनको सबसे प्रतिष्ठित सम्मान भी बेस्ट एक्टर का मिल गया. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड कृति सैनन ने हासिल किया. इसके साथ ही डेब्यू करने वालों में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा को भी यह सम्मान मिला है.

इस दौरान वेटरन स्टार आशा पारेख को फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि, इस आयोजन में आशा पारेख, लारा दत्ता, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सहित तमाम बड़े सितारों ने इसमें भाग लिया.

इन स्टार्स को मिला दादा साहेब फाल्के सम्मान

मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता अहान शेट्टी, सतीश कौशिक और सान्या मल्होत्रा भी शामिल हुईं। इस समारोह में 28 श्रेणियों में अवॉर्ड दिए गए.

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कागज के लिए सतीश कौशिक

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – बेल बॉटम के लिए लारा दत्ता

नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – आयुष शर्मा (अंतिम) के लिए

अंतिम का ओपनिंग डे कलेक्शन

पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्टर – अभिमन्यु दसानी

पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस – राधिका मदनी

सर्वश्रेष्ठ फिल्म – शेरशाह

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – रणवीर सिंह 83 . के लिए

Dadasaheb award to Ahan shety

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – मिमी के लिए कृति सनोन

सर्वश्रेष्ठ पदार्पण – त’ड़प के लिए अहान शेट्टी

फिल्म ऑफ द ईयर – पुष्पा: द राइज

Leave a Comment