बॉलीवुड के एनर्जेटिक हीरो रणवीर और यंग ऐक्ट्रेस कृति अचनाक काशी में महादेव के दर्शन करने पहुंचे थे. सुबह दर्शन करने के बाद उनकी जब फोटोज सामने आई तो फैंस समझ नहीं पाए, अचानक यह दोनों वाराणसी क्यों पहुंचे हैं. फिर शाम को एक एक और वीडियो और फोटोज सामने आई जिसके बाद पूरा मामला समझ आया, ईद दौरान फैशन डिजाइनर मनीष भी मौजूद थे. तो आइये बताते हैं पूरी बात.
काशी में फैशन शो का हिस्सा बनने पहुंचे थे रणवीर और कृति
जी हां रणवीर सिंह और कृति सैनॉन काशी में पहले महादेव के दर्शन किये, इसके बाद दोनों ने शाम को वहीं पर आयोजित हुए एक फैशन शो में भाग लिया. दोनों ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर रैंप वाक् किया. अब इस शो का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वीडयो में आप देख सकते हैं दोनों ट्रेडिशनल अंदाज में पोज दे रहे हैं.
वैसे कृति और रणवीर की जोड़ी भी कमाल लग रही है. जिसे देखने के बाद कुछ फैंस इनको साथ में एक फिल्म करने की सलाह भी देने लगे. आपको बता दें यह फैशन शो मनीष मल्होत्रा ने ऑर्गेनाइज कराया था. इसमें कृति ने बनरासी साड़ी पहनकर वाक् किया और इस ड्रेस को प्रोमोट किया. यह शो बेसिकली बाराणसी साडी को प्रोमोट करने और इनके कारीगरों को पहचान दिलाने के लिए ही किया गया था.
.@RanveerOfficial and @kritisanon dazzle the ramp in #Varanasi#RanveerSingh #KritiSanon #ManishMalhotra #Bollywood pic.twitter.com/Y6X5dielSM
— BombayTimes (@bombaytimes) April 15, 2024
रणवीर, कृति और मनीष मल्होत्रा ने एक साथ किये महादेव के दर्शन
आपको बता दें, काशी में शो आयोजित होने से पहले रणवीर, कृति और मनीष मल्होत्रा तीनों ने महादेव के दर्शन किये. इसके बाद तीनों गंगा आरती में शामिल हुए और फिर फैंस से रूबरू हुए, रणवीर और कृति को देखने के लिए काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी. जिसके बाद रणवीर ने सभी से हाथ मिलाया और सेल्फी भी ली.