फिल्म स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ ही बड़े बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स कर करोड़ों रुपये कमाते हैं. ब्रांड्स भी हर पॉपुलर स्टार को अपनी कम्पनी का फेस बनाना चाहते हैं. वैसे तो सलमान, शाहरुख़, आलिया और दीपिका इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की ब्रैंड वैल्यू के मामले में रणवीर सिंह इन सबसे आगे निकलकर नंबर वन की पोजीशन हासिल कर चुके हैं.
ब्रैंड वैल्यू के मामले में टॉप पर रणवीर सिंह का नाम
जी हां, यंग जनरेशन के सबसे एनर्जेटिक स्टार कहे जाने वाले रणवीर जो इन दिनों एक बड़ी हिट फिल्म के लिए वेट कर रहे हैं. उनका नाम ब्रैंड वैल्यू की लिस्ट में सबसे टॉप पर आ गया है. हाल में आई बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर की ब्रैंड वैल्यू 203 मिलियन डॉलर है. वहीं दूसरे नंबर पर शाहरुख़ खान हैं जिनकी व्रैंड वैल्यू 120 मिलियन डॉलर बताई गई है.
आपको यह पढ़कर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है. दरअसल ब्रैंड वैल्यू (Top 7 Stars Brand Value)सिर्फ बॉक्स ऑफिस नंबर से नहीं बनती है. इसके कई और फैक्टर्स होते हैं जिसकी वजह से रणवीर सिंह नंबर वन पर आ गए हैं. वहीं शाहरुख़ जो ग्लोबल प्रेजेंस रखते हैं वह दूसरे नंबर पर हैं.
Top Brands recognise these faces as India's top stars for maximum reach. #RanveerSingh tops while #ShahRukhKhan and #AkshayKumar complete the Top 3. #AmitabhBachchan remains the most consistent face since last 45 years… an amazing personality. pic.twitter.com/9qfTLIuMv6
— Nitesh Naveen (@NiteshNaveenAus) July 29, 2024
टॉप 7 की लिस्ट में कौन कौन से स्टार्स और ब्रैंड वैल्यू कितनी है?
रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर और शाहरुख़ के बाद तीसरे नंबर पर ब्रांड्स की पसंद अक्षय कुमार हैं. उनकी ब्रैंड वैल्यू 111 मिलियन डॉलर के करीब है. चौथे नंबर पर लेडी सुपरस्टार आलिया भट्ट हैं जिनकी ब्रैंड वेल्यू 101 मिलियन डॉलर है. पांचवे पर 96 मिलियन डॉलर के साथ दीपिका, 83 मिलियन डॉलर के साथ 6th पोजीशन पर अमिताभ और 7 वे नंबर पर हैं भाईजान सलमान जिनकी ब्रैंड वैल्यू है 81 मिलियन डॉलर,. इसके बाद रितिक रोशन, कियारा और रणबीर कपूर का नाम है.