देश में संकट के समय लोगों की मदद के लिए सबसे बड़े दानवीर बनकर सामने आये रतन टाटा (Ratan tata) ने एक और पहल की है. जी हां जरूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था और मेडिकल उपकरणों (Medical Kit) के लिए1500 करोड़ देने के बाद अब उन्होंने डॉक्टर्स के ठहरने लिए अपने सारे 5 स्टार होटल्स (Tata hotels) खुलवा दिए हैं. ऐसे में अब रतन टाटा की इस पहल से लोग उनको महापुरुष की उपाधि देते नजर आ रहे हैं.
कोरोना वारियर्स के लिए रतन टाटा ने खुलवा दिए अपने सभी होटल्स
देश इन दिनों संकट की घड़ी से गुजर रहा है. इस वक्त कोरोना महामारी की वजह से हर कोई परेशान है. लेकिन इस संकट से निपटने में सरकार के साथ मिलकर लोगों की मदद के लिए कई कदम उठ रहे हैं. ऐसे में रतन टाटा (Ratan Tata) सबसे बड़े दानवीर बनकर सामने आये हैं और उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद का जिम्मा लिया है. वहीं अब उन्होंने देश भर में डॉक्टर्स के ठहरने के लिए अपने होटल्स (tata hotels) खुलवा दिए हैं और सभी मेडिकल स्टाफ यहां पर बिना कोई पैसा दिए रह सकता है.
जी हां रतन टाटा (Ratan tata) की तरफ से की गई यह पहल वाकई काफी सराहनीय है और हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है. इस कड़ी में बिंदु द्वारा सिंह (Bindu dara singh) ने भी रतन टाटा को महापुरुष बताते हुए एक ट्वीट किया है. बिंदु ने लिखा- “बड़ी कठिनाई के समय में, महापुरुष खड़े होकर हाथ उठाते हैं. रतन टाटा ने कोरोनावायरस महामारी से जंग में ड्यूटी पर तैनात बीएमसी डॉक्टरों के लिए ताज होटल कोलाबा और ताज लैंड्स एंड बांद्रा में कमरे खोले गए हैं. वहीं अब बिंदु के इस पोस्ट पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए टाटा की तारीफ कर रहे हैं.