रवीना टंडन ने पर्सनल लाइफ पर किया चौं’काने वाला खुलासा, कहा- ‘लोकल ट्रेन में मेरे साथ..

बॉलीवुड की म’स्त म’स्त गर्ल रवीना टंडन इन दिनों चर्चा में हैं, वैसे तो कुछ समय पहले तक उनकी फिल्म की ही हर तरफ चर्चा होती थी. लम्बे समय बाद रवीना लौटीं और केजीएफ 2 में दमदार किरदार से उन्होंने सबका दिल फिर से जीत लिया था. तो वहीं अब रवीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं और सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बोलती हुई नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुई एक पुराने घ’ट’ना का खुलासा किया जिसको सुनकर हर कोई दं’ग रह गया.

गौरतलब है कि, रवीना अपने समय में सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हुआ करती थीं. 47 साल की रवीना लंबे समय बाद फिर से फिल्मो में लौटी हैं और उनके अभिनय ने फिर से सुर्खियां बटोरी। कुछ समय पहले आई सबसे बड़ी फिल्म केजीएफ 2 में वह प्रधामंत्री का रोल करते हुए नजर आई थीं.

Raveena tandon Reveal Local train Story

इस फिल्म ने जहां देश भर में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना दिए. तो वहीं बॉलीवुड यानी हिंदी सिनेमा की सभी बड़ी फिल्मों को भी मा’त देते हुए नंबर 1 का तम’गा हासिल कर लिया. फिल्म में यश और संजू बाबा के साथ ही रवीना के किरदार ने भी हर किसी का दिल जीता. इसके बाद से रवीना वेब सीरीज और फिल्मों में आगे भी नजर आने वाली हैं.

वहीं रवीना आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रह रही हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करती हैं. इसी बीच रवीना ने एक ऐसा खुलासा कर दिया जिसको सुनकर हर कोई चौं’क गया. दरअसल कुछ आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए ट्विटर पर एक हैरान करने वाली घट’ना का खुलासा किया.

Yash or Raveena tandon scenes in Movie

अभिनेत्री रवीना ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी बात रखी और ट्रोल करने वाले को करारा जवाब दिया, रवीना लिखती हैं, ‘टीनएज की उम्र में, लोकल ट्रेन, बसों में यात्रा किया, जहां छे’ड़’छा’ड़ की गई, चु’ट’की का’टी गई, वह सब हुआ जिससे एक आम महिला गुजरती है, 1992 में मैंने अपनी पहली कार ली. विकास का स्वागत है, हमें ना केवल प्रोजेक्ट को लेकर जिम्मेदार होना है बल्कि पर्यावरण और वन्य’जी’वों की सुरक्षा के साथ ही का’टे जा रहे जंगलो के लिए भी जिम्मेदार होना पड़ेगा।’

एक अन्य ट्वीट में रवीना लिखती हैं, ‘हर किसी की जिंदगी गुलाबों की से’ज नहीं होती. हर किसी ने कहीं ना कहीं पहुंचने के लिए संघर्ष किया है, मुझे यकीन है कि आपके पास एक घर और कार भी है. जिस दिन ग’र्म लह’रें, बाढ़, प्राकृतिक आप’दा’एं आती हैं उसका असर सबसे पहले आम आदमी पर पड़ेगा। अमीर लोग सबकुछ छोड़कर सबसे पहले भागने वालों में से होंगे.’

एक अन्य ट्रोल ने मुंबई लोकल का वीडियो शेयर कर पूछा आपने आखिरी समय कब ट्रेवल किया था. इसपर जवाब देते हुए रवीना लिखती हैं, ‘1991 तक, मैंने इस तरह यात्रा की है, और एक लड़की होने के नाते आप जैसे बिना नाम के ट्रोल द्वारा भी शारी’रिक रूप से परेशान किया जाता है. काम शुरू किया, मैंने सफलता देखी और अपनी कार खरीदी. ट्रोल जी। नागपुर के हो, हरा भरा है आपका शहर। भाग्यशाली हो। किसी की सफलता या कमाई से नाराज ना हो।’ अब रवीना के यह ट्वीट काफी चर्चा में बने हुए हैं और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे,

Leave a Comment