इन दिनों हर तरफ आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है. लेकिन इस बार इसका मजा और भी करारा हो गया है जब कमेंट्री भोजपुरी में भी सुनने को मिल रही. सोशल मीडिया पर हर तरफ लोग अब रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री की ही चर्चा कर रहे है और यह रिकॉर्ड बना रही है. इसको देखकर रवि भी खुशी से गदगद हैं और जनता कह रही- भाई यह बंदा पैसा कमाने का कोई चांस मिस नहीं करता.
भोजपुरी कमेंट्री कर छाये अभिनेता रवि किशन
भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित स्टार, सांसद, गायक और अब आईपीएल मैच में अपने नए टैलेंट से जनता के बीच छाये रवि किशन मौज में है. आईपीएल जोकि क्रिकेट का त्योहार माना जाता है, इसकी शुरुत हो गई है और शानदार अंदाज में दर्शक आईपीएल को देख रहे हैं.
लेकिन अब रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री ने इस मजा को और बढ़ा दिया है जो नए रिकॉर्ड बना रही है. इसको देखकर खुद रवि किशन ने भी खुशी जताई और सबसे ज्यादा भोजपुरी में कमेंट्री सुनने का जो रिकॉर्ड बना उससे वह गदगद हो उठे हैं. जाहिर है अब जब लोगों को अलग अंदाज में कमेंट्री सुनने को मिलेग तो उसका मजा दोगुना हो जायेगा. यही वजह है कि यह ज्यादा सुनी जा रही है.
धन्यवाद भोजपुरिया समाज ब्लाकबस्टर कय दिलहा हो #IPL2023OpeningCeremony के मैच के भोजपुरी रस में @IPL @reliancejio @JioCinema pic.twitter.com/3l7iO5JAAq
— Ravi Kishan (@ravikishann) April 1, 2023
स्टूडियो में बैठकर समां बांधते हैं रवि किशन
रवि किशन जब कमेंट्री करते हैं तो वो स्टूडियो के अंदर बैठे नजर आते हैं. लोग टीवी पर ऑनलाइन उनकी कमेंट्री सुन रहे हैं. एक के बाद एक नए अंदाज में वह जब ‘अरे मुंडी फुड़बा का और गर्दा मचा देहलीस’ बोलते हैं तो जनता झूम उठती है. दिलचस्प बात यह है कि जो इस भाषा को नहीं भी जानते वह भी इसका ांदन ले रहे हैं. अब रवि इसी वजह से सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं और लोग जमकर मजेदार कमेंट कर रहे.