रिया के जे’ल जाने के बाद बॉलीवुड में ड्र’ग्स का मु’द्दा जो’रों पर है. इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस से लेकर कई प्रोड्यूसर और अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. वहीं इस मुद्दे को सदन में उठाने वाले रवि किशन (Ravi Kishan) को अब धम’कि’यां भी मिलने लगी हैं. लेकिन वह इन सब से ड’रने वाले नहीं और उनका कहना है कि, वह देश के लिए आवाज बु’लं’द करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, वह चुप नहीं रहेंगे भले ही ड्र’ग मा’फिया उनको मा’र दें.
वहीं अब रवि किशन का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में है और हर कोई इस बात को सुनकर हैरान है. जाहिर है बीते दिनों सदन में रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्र’ग्स का मु’द्दा उठाया था. जिसको लेकर जया बच्चन ने उनकी काफी आलोचना की थी.
ड्र’ग्स का मामला उठाने पर रवि किशन को मिल रही धम’कियां
जी हां बॉलीवुड में ड्र’ग्स के मुद्दे को जो’र शो’र से सदन में उठाने वाले रवि किशन (Ravi Kishan Got Thr’eat calls) को अब जा’न से मा’रने की मिल रही धम’कि’यां मिल रही हैं. जाहिर है रवि किशन के मुद्दे उठाने पर सपा नेत्री ज्या बच्चन ने ही उनपर सवाल खड़े कर दिए थे.
तो वहीं अब उनको धम’कि’यां भी मिलना शुरू हो गई हैं. इस बात की जानकरी खुद रवि किशन ने दी थी. अब इस बारे में बात करते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई से बीजेपी सांसद रवि ने कहा, ‘हम वक्त पर बताएंगे। देश के बच्चों के भविष्य के लिए, अपने भारत के लिए, फिल्म इंडस्ट्री के बच्चों के लिए, युवाओं के लिए हमने आवाज उठाई है। उसमें हमने ये नहीं सोचा कि मुझे कोई जा’न से मा’र देगा। अगर कोई मा’र भी देता है तो देश के बच्चों के भविष्य के लिए अगर दो-पांच गो’ली भी खा लेंगे तो कोई चिं’ता नहीं है।‘ आपको बता दें कि, रवि किशन ने उस सवाल का जवाब दिया कि, आखिर उनको कौन धम’कि’यां दे रहा है. जिसपर उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया। लेकिन यह जरूर कहा कि, वह आवाज उठाते रहेंगे।
रवि किशन का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANINewsUP/status/1309860330365878272?
सदन में रवि किशन ने उठाया था ड्र’ग्स का मु’द्दा
बीते दिनों जब संसद स’त्र शुरू हुआ था उस वक्त रवि किशन ने संसद में कहा था, ‘न’शी’ले प’दा’र्थों की त’स्क’री और ल’त की सम’स्या बढ़ रही है। देश के युवाओं को न’ष्ट करने के लिए ष’ड्यं’त्र रचे जा रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश इसमें योगदान दे रहे हैं। पाकिस्तान और चीन से ड्र’ग्स की त’स्क’री हर साल की जाती है। इसे पंजाब और नेपाल के जरिए भारत में लाया जाता है।’
उन्होंने कहा था, ‘ड्र’ग की ल’त फिल्म इंडस्ट्री में भी है। कई लोगों को पकड़ा गया है। NCB बहुत अच्छा काम कर रहा है। दो’षि’यों को जल्द गिर’फ्ता’र कर, स’जा देने और पड़ोसी देशों की सा’जि’श के अं’त के लिए मैं केंद्र सरकार से स’ख्त का’र्रवा’ई करने का आग्रह करता हूं।’ रवि किशन के इस बयान पर सपा नेत्री जया बच्चन ने काफी आलोचना की थी.
जया बच्चन ने कहा था इंडस्ट्री को किया जा रहा ब’दना’म
बीते दिनों रवि किशन द्वारा सदन में उठाया गया बॉलीवुड में ड्र;ग्स के मुद्दे पर जया बच्चन ने निं’दा की थी. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड को ब’दना’म करने की सा’जिश चल रही है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है। लेकिन इस पर नि’शा’ना साध कर बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इ’स्ते’मा’ल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर हम पर नि’शा’ना सा’धा जा रहा है। हमें सरकार से भी समर्थन नहीं मिल रहा है। जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही नाम कमाया, उन्होंने इसे ग’ट’र कहा। लोग जिस थाली में खाते हैं, उसमें छे’द नहीं करना चाहिए। जया ने कहा कि कुछ लोगों के आपसी मत’भे’द या मन’भे’द का असर इंडस्ट्री पर नहीं होना चाहिए। हालांकि जया को बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों का ज’बरद’स्त समर्थन भी मिल रहा है।