इनको पैसे दो और कुछ भी करवा लो.. यह महानायक नहीं महानालायक हैं, पत्रकार रवीश कुमार का ब्लॉग

बॉलीवुड के महानायक (Bollywood Mahanayak) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. अमिताभ ही नहीं उनके साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी कोरोना ने घेर लिया है. ऐसे में उनके बेटे अभिषेक, बहु ऐश्वर्या और पोती आराध्य सभी का इलाज चल रहा है. वहीं हाल ही में दिग्गज पत्रकार रवीश कुमार ने अमिताभ बच्चन (Ravish Kumar call amitabh mahanalayak) पर अपना गु’स्सा जाहिर किया था और उनको महानालायक बता डाला था.

जब रवीश ने अमिताभ को बताया महानालायक

जी हां इस बात को सुनकर आपको काफी हैरानी हो रही होगी। लेकिन यह सच है. हाल ही में पत्रकार रवीश कुमार ने एक लंबा चौड़ा ब्लॉग लिखा था जिसमे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर कई लोगों पर अपना गुस्सा (Ravish Kumar Angry on Amitabh bachchan) जाहिर किया था. साथ ही इस दौरान उन्होंने अमिताभ को महानालायक बता दिया था. रविश ने अपने ब्लॉक में लिखा था कि “अमिताभ बच्चन पर्दे के बाहर भी कलाकार का ही जीवन जीते हैं! पैसा दो और कुछ भी करा लो! कांग्रेस में राजीव गांधी की ड्यूटी बजाने के बाद छोटे भाई अमर सिंह के साथ सैफई तब जाकर ना’च आए! मुलायम सरकार ने पैसे दिए तो गाने लगे यूपी में है दम क्योंकि जु’र्म यहां है कम!”

Mahanayak

पत्रकार रवीश कुमार ने अमिताभ बच्चन पर ती’खा वा’र करते हुए लिखा था कि “शायद यही वह कलाकार हैं! जिसे सि’गरेट कंपनियां पैसे देकर बुलवा सकती है कि सि’गरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हित’कारी है! अमिताभ बोल भी देंगे कि भाई पैसे मिले हैं, हम कलाकार है और इस विज्ञापन को भी किर’दार समझ कर कर दिया!”

यही नहीं वह अपनी बात को आगे बढ़ते हुए लिखते हैं “अमिताभ अक्सर कहते हैं कि वह राजनीति से दूर है लेकिन मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह जैसे घा’ग राजनेताओं की सं’गत में खूब जम कर रहे! अपनी पत्नी जया बच्चन को भी राज्यसभा में भेज दिया! अब जया बच्चन भी अमर सिंह के साथ इस्तीफा नहीं दे रही है! दरअसल वह कभी सिया’सत की सं’गत से दूर ही नहीं रहे! कभी किसान बनकर जमीन लेने चले जाने का आ’रोप लगता है तो कभी ब्रां’ड दूत बनकर एक प्रदेश की जनता का सेवक होने का भाव जगाते हैं! अमिताभ इसलिए एक मामूली कलाकार है! पर्दे पर मिली शोह’रत की हर की’मत वसूल लेना चाहते होंगे! पर्दे पर पैसे की ताकत से ल’ड़ने वाले किरदारों में ढ’ल कर यह कलाकार महानायक बना! लेकिन असली जिंदगी में पैसे की ता’कत के आगे नत’मस्तक होकर महा नालायक लगता है!”

Leave a Comment