देश विदेश के सभी आर्टिस्टों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल कुछ अवार्ड्स सेरेमनी आयोजित की जाती हैं. फिल्मों से लेकर गाने तक हर किसी के लिए अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड मिलते हैं. ऐसे में सिंगर्स को दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड और सम्मान है ग्रैमी (grammy Winner Billie elish) जिसमे इस साल एक ऐसी सिंगर को यह सम्मान मिला जो मात्र 18 वर्ष की थीं. इसके बाद हर कोई उनकी तारीफ़ करता नजर आया और उनसे मिलने को बेताब था.
इस सिंगर का नाम है बिली एलिश जो मात्र 18 वर्ष में ही सिंगिंग के लिए दिया जाने वाला सबसे सर्वश्रेष्ठ सम्मानित पाने में सफल रहीं। इस सम्मान को हासिल करने के बाद वह ख़ुशी से गदगद हो गई और उन्होंने अपने सफर की कहानी को बताया।
4 साल की उम्र में ही मां से सीखा गाना लिखना
वो कहते हैं कि, अगर आपमें जज्बा है और अपनी मंजिल को पाने की चाह है तो आप हर कुछ हासिल कर सकते हैं. ऐसे ही एक सिंगर (Grammy Winner Billie Elish) के बारे मन हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने मात्र 4 साल की ही उम्र में गाना लिखना शुरू कर दिया था. जी हां हम बात कर रहे हैं हाल ही में आयोजित हुए ग्रैमी अवार्ड में सम्मान हासिल करने वाली बिली एलिश की, जो मात्र 18 साल की उम्र में ही ग्रैमी विनर बन गई.
बताया जाता है कि, बिली (Grammy winner Billie Elish) ने मात्र 4 साल की उम्र से ही गाना लिखना सीख लिया था. बिली को घर में ही म्यूजिकल माहौल मिला क्योंकि उनकी मां म्यूजिक से जुड़ी हुई थीं। इसलिए बेली को मां से ही गाने लिखने की बेसिक ट्रेनिंग मिली। 8 साल की उम्र में बिली ने पहले म्यूजिक टैलेंट शो में हिस्सा लिया था।
ग्रैमी हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की पहली आर्टिस्ट
अपनी शानदार आवाज और म्यूजिक से लाखों लोगों का दिल जीतने वालीं बिली सबसे कम उम्र की ग्रैमी अवार्ड विनर बन गई हैं. जी ग्रैमी की वेबसाइट के मुताबिक, 18 साल की बिली सबसे कम उम्र में ग्रैमी अवार्ड हासिल करने वाली आर्टिस्ट हैं. ऐसे में अब बिली ग्लोबल लेवल पर अपने इस अवार्ड को हासिल करने के बाद लाइमलाइट में आ गई हैं. वहीं आने वाले समय में भी वह कई बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली हैं.