असली अनामिका को अब इस स्कूल में मिली नौकरी, अब तक थी बेरोजगार..

उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर उस वक्त सवाल खड़ा हो गया. जब अनामिका शुक्ला नाम (Anamika Shukla Teacher) की एक टीचर के 25 स्कूलों में एक साथ पढ़ाने का सामने आया. इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया और फिर जांच शुरू हुई. इसके बाद इसमें कई नए मोड़ देखने को मिले और मामला तब और दिलचस्प हो गया जब यह पता चला की जिस अनामिका शुक्ला (Real anamika Shukla) के नाम पर फ’र्जीवा’ड़ा हो रहा था वह तो बेरोजगार है.

वहीं अब इस मामले में एक और मजेदार अपडेट आया है. दरअसल अब जाकर असली अनामिका शुक्ला को इंसाफ मिला है और उनको उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक स्कूल में शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है.

बेरोजगार असली अनामिका को अब जाकर मिली नौकरी

यूपी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय (Kasturba Gandhi Vidhyalaya Anamika shukla) से जुड़े एक बड़े फ’र्जीवा’ड़े में अब दिलचस्प मोड़ आया है. जी हां अब जाकर असली अनामिका जो की अब तक बेरोजगार थीं उनको नौकरी मिली है. दरअसल न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनामिका शुक्ला (Real Anamka Shukla) के समर्थन में एक निजी स्कूल भैया हरिभान दत्त स्मारक विद्यालय ने हाथ बढ़ाए हैं. स्कूल प्रबंधक ने अनामिका शुक्ला को नौकरी दे दी है. असली अनामिका शुक्ला की खबरें मीडिया में आने और जिले की मेधा को सम्मान देने के लिए स्कूल ने नौकरी देकर सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भैया हरिभान दत्त स्मारक विद्यालय के प्रबंधक ने शुक्रवार को अनामिका शुक्ला (Real Anamika Shukla) को नियुक्ति पत्र दिया. ऐसे में जिस अनामिका शुक्ला की डिग्री, मार्कशीट पर 2 दर्जन लोग फ’र्जी तरीके से नौकरी कर रहे थे, उस असली अनामिका शुक्ला को अब रोजगार मिला है.

Leave a Comment