11.80 करोड़ के फ्रॉड के आरोप लगने पर खुलकर सामने आये Remo Dsouza, बोले- यह बिलकुल गलत और निराधार

फिल्म इंडट्री के सबसे मशहूर कोरियाग्राफर और डांसर में से एक रेमो डिसूजा इन दिनों अचनाक चर्चा में आ गए हैं. दरअसल हाल में एक डांस ग्रुप ने उनपर कई करोड़ के फ्रॉड का आरोप लगाया था. तो अब पहली बार रेमो और उनकी वाइफ लीजा खुलकर सामने आये और इन आरोपों को निराधार और बेहद गलत बताया.

फ्रॉड के आरोप लगने पर रेमो बोले- हमारा इनसे कुछ लेना देना नहीं

जी हां, इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर हाल में एक डांस ट्रूप ने उनकी कंपनी पर फ्रॉड का आरोप लगाया. उनका कहना था की रेमो ने उनसे करीब 12 करोड़ रुपये एक फिल्म में डांस पर्फ़ोर्म करने और उनके डांस ट्रूप को अपने साथ शामिल करने की बात कही थी. जिसके बदले हमने 11. 80 करोड़ रुपये दिए थे. लेकि बाद में हमे न ग्रुप में शामिल किया गया और न ही पैसे रिटर्न हुए.

अब इस आरोप लगने के बाद और सोशल मीडिया पर हलचल के बाद रेमो खुद मीडिया के सामने आये. उन्होंने खुलकर सफाई दी और इन आरोपों को बिलकुल गलत, झूठा और निराधार बताया. वह कहते हैं- मेरा और मेरी वाइफ का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. हमारी कम्पनी, रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट लिमिटेड इस डांस ग्रुप से कोई लिंक नहीं है और न ही हमारी तरफ से कुछ फीस ली गई.

Leave a Comment