बिहार के नतीजों का सभी को इंतजार है और नेताओं की सांसे थमी हुई हैं. शाम 6 बजे के बाद के जो रुझान हैं वो काफी दिलचस्प हो गए हैं और इसके साथ ही बिहार प्रीमियर लीग में अब सुपर ओवर होता हुआ नजर आ रहा है. तेजस्वी ब्रिगेड और नीतीश ब्रिगेड में अब ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है. तो वहीं अब लगभग 103 सीटों (Result announce on 103 seats) के नतीजे सामने आ गए हैं. अभी भी 130 से अधिक सीटों पर नतीजे घोषित होना बाकि है. आधिकारिक नतीजों में भी अब NDA ने जीत दर्ज कर ली है.
वहीं देखना दिलचस्प होगा की क्या आज रात तक नतीजे एक बार फिर पलट जाएंगे और एग्जिट पोल जो कह रहा था वही नतीजे के रूप में सामने आएगा। इस सवाल के जवाब के लिए इन्तजार करना होगा। दूसरी तरफ अगर बात करें चिराग की पार्टी की तो उनका तो पत्ता ही साफ होता हुआ नजर आ रहा है.
103 सीटों पर घोषित हुए नतीजे
आपको बता दें कि, लम्बा इंतजार करते-करते अब आखिरकार आधिकारिक नतीजे घोषित होने लगे हैं. चुनाव आयोग ने 103 सीटों (Result Announce on 103 seats) के नतीजे पेश किये हैं जिसमे NDA को अधिक सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
NDA की बात करें तो उनके कहते में 54 सीट आई है. जिसमे भाजपा ने 32, जेडयू ने 19, VIP ने 2 और हम पार्टी के खाते में 1 सीट आई है. दूसरी तरफ अगर महागठबंधन की बात करें तो उन्होंने 44 सीट पर जीत दर्ज की है. जिसमे आरजेडी को 29, कांग्रस को 7 और लेफ्ट को 8 सीटों पर जीत दर्ज हुई है. ऐसे में अभी तक 103 सीटों के नतीजे देखें तो NDA आगे है और कांग्रेस का हाल लेफ्ट से भी खराब नजर आ रहा है.
ओवैसी के घर के बाहर जश्न, जमकर हुई आ’तिश’बा’जी
ओवैसी की पार्टी ने इस बार बिहार के चुनाव में कमाल कर दिया है. ओवैसी की पार्टी ने जो कमाल किया है उसके बाद यह कहा जा रहा है कि, अब वह किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. मुस्लिम बहुल सीटों पर उन्होंने अच्छा प्रद’र्शन किया है.
ओवैसी की पार्टी 5 सीटों पर क’ब्जा करती दिख रही है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक सीट पर ओवैसी की पार्टी ने जीत दर्ज की है. वहीं, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अमौर, बैसी, कोचाधामन, बहादुरगंज और जोकीहाट सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. बिहार चुनाव में इस प्रद’र्शन के बाद हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर जश्न का माहौल है. ओवैसी के घर के बाहर प’टा’खे ज’ला’ए जा रहे हैं. लाइट्स से घर के आसपास के क्षेत्र को रोशन को कर दिया गया है.
तेज प्रताप की हुई शानदार जीत
एक तरफ जहां एनडीए और आरजेडी में कां’टे की ट’क्क’र देखने को मिल रही है. तो दूसरी तरफ आरजेडी के कई नेताओं की जीत और हार भी देखने को मिल रही है. इस कड़ी में अब खबर है कि, तेज प्रताप ने चुनाव जीत लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप ने करीब 20 हजार से अधिक वोट से मुकाबला जीत लिया है.
वहीं बिहार की गद्दी पर कौन बैठेगा इसका जवाब जानने के लिए अभी और इन्तजार करना होगा। अब तक जो नतीजे सामने आये हैं उससे यह साफ नहीं हो पा रहा है कि, आखिर नतीजे किसके पक्ष में जाने वाले हैं.
रात 10 बजे तक के जो रुझान
बिहार में अब रात 10 बजे तक के जो रुझान हैं वो काफी दिलचस्प हो गए हैं. अब तक जो आरजेडी NDA में काफी अंतर देखने को मिल रहा था. वह अब ज्यादा नहीं रह गया है. ऐसे में यह देखना की आखिर नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं. इसके लिए रात तक का इंतजार करना होगा। चुनाव आयोग ने भी यह साफ़ किया है कि, नतीजे रात तक पूरी तरह से क्लियर होगा।
अभी NDA को 123 मिलते नजर आ रहे हैं. तो वहीं महागठबंधन को 112 मिलते दिख रहे हैं. ख़ास बात यह है कि, यह आंकड़े भी बार बार ऊपर नीचे जा रहे हैं. अब तक महागठबंधन जो 102 पर थी उसको भारी बढ़त मिली मिली है और वह बढ़त 112 पहुंच गई है.