एक बार फिर मीडिया पर भ’ड़क उठी रिया, मुंबई पुलिस में दर्ज कराई शि’कायत..मचा हं’गामा

सीबीआई की 4 दिनों की पूछताछ से रिया काफी परे’शान सी नजर आ रही है. अब वह मीडिया के सवालों से भी बचने की कोशिश कर रही है. जाहिर है सीबीआई अधिकारी रिया और अन्य लोगों से लगातार पूछताछ कर रह हैं. अब रिया ने इन मीडिया वालों के खि’लाफ मुंबई पुलिस में शि’कायत दर्ज (Rhea Filed a case against media) कराई है. साथ ही अपनी शि’कायत में कई बड़ी बातें कही हैं.

जाहिर है जब जब रिया अपने घर से निकलती है तो मीडिया के कैमरे उसको घे’र लेते हैं. साथ ही रिया के रे’सि’डेंस में भी मीडिया का जमा’वड़ा रहता है.

रिया ने मीडिया के खिलाफ दर्ज कराई शि’कायत

जी हां एक तरफ जो रिया खुद मीडिया को इंटरव्यू दे रही थी. वह अब मीडिया वालों से घ’बरा रही है और सवाल पूछे जाने के ड’र से इतना परे’शान हो गई कि, थाने में शि’कायत दर्ज करा दी. आपको बता दें कि, सीबीआई ने सोमवार को रिया से करीब नौ घंटे पूछताछ की. पूछताछ के बाद जब रिया बाहर निकलीं तो उनकी गाड़ी के सामने कई मीडियाकर्मी उनसे पूछने के लिए आए. ऐसा ही कुछ उनके घर के पास के नजारा भी था. रिया के पहुंचने से पहले ही उनके घर के बाहर कई मीडियाकर्मी पहुंचे हुए थे. ये सब देखकर वह पुलिस स्टेशन गई और मीडिया कर्मियों के खिलाफ शि’कायत दर्ज करवाई. पुलिस स्टेशन के सामने भी मीडियाकर्मी उनसे पूछने के लिए इक’ट्ठा थे, जिन्हें पुलिस पीछे किया.

आपको बता दें कि, इससे पहले भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. जब रिया मीडिया के कैमरे देखते ही छुप सी जाती थी. घर से निकलने से पहले वो मीडिया के कैमरे से बचती नजर आई. यही नहीं पूछताछ के बाद जब वह घर पहुंची तो मीडिया वहां सवाल पूछने के लिए पहले से मौजूद थी. इसको देखकर वह वहां रुकी ही नहीं और सीधा सांताक्रुज पुलिस स्टेशन पहुंच गई. हालांकि इस दौरान यह जानकारी सामने नहीं आ पाई थी कि रिया ने किसके खिलाफ शि’कायत दी है.

कुछ दिन पहले रिया ने शेयर किया था एक वीडियो

Rhea filed case against Media

सवालों से बचने और कैमरे का सामना न करने से ड’र’कर रिया ने नई चा’ल चली. मीडिया कर्मियों के खिलाफ शि’का’यत दर्ज करवाने के बाद रिया अपने घर के लिए रवाना हुईं. बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो उन्होंने अपनी घर की खिड़की से बनाया था. इसमें उनके घर के बाहर कई सारे मीडियाकर्मी उनका बयान लेने के लिए खड़े दिए. इस वीडियो में उनके पापा इंद्रजीत मुखर्जी भी दिखाई दे रहे हैं, जो घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मीडियाकर्मी उनसे भी सवाल पूछ रहे हैं.

परिवार की लाइफ को बताया ख’तरा

रिया ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,”यह मेरी बिल्डिंग का कंपाउंड है. इस वीडियो में मेरे पापा इंद्राजीत चक्रवर्ती (रिटायर आर्मी ऑफिसर) है. हम ईडी, सीबीआई और विभिन्न जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. मेरे और मेरे परिवार के जीवन पर ख’तरा है. हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सू’चित किया है. मैं मुंबई पुलिस से अनु’रोध करती हूं कि कृपया सुर’क्षा प्रदान करें ताकि हम जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें.” वहीं इसके बाद रिया के इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर ख’री ख’री सुनाई थी और यह काफी चर्चा में रहा था.

Leave a Comment