जेल के अंदर महिला कै’दियों को योग सिखाती थी रिया, वकील सतीश मानशिंदे ने बताई अंदर की पूरी बात..

करीब एक महीना बाद रिया को बड़ी राहत मिली और वह जेल से बाहर आ गई. बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया को जमानत दे दी जिसके बाद वह बायकुला जेल से रिहा हो गई और अपने घर पहुंची। तो वहीं अब उनसे जुडी एक दिलचस्प बात सामने आई है कि, रिया (Rhea Lawyer reveal) ने इतने समय तक आखिर जेल में क्या किया। इस बात का खुलासा खुद उनके वकील सतीश ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है.

जी हां रिया के वकील ने एक न्यूज चैनल NDTV को दिए इंटरव्यू में रिया की बेल से लेकर जेल में उनके काम की हर डिटेल बताई है. जाहिर है रिया के रिहा होने के बाद से सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. तो कुछ उनके समर्थन में नजर आ रहे.

जेल में कै’दि’यों को योग सिखाती थी रिया

बॉमबे हाई कोर्ट द्वारा बे’ल दिए जाने के बाद रिया अब अपने घर पहुंच गई हैं. इसी बीच रिया के जेल से बाहर आने के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे (Rhea Lawyer Reveal what she do in Jail) ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ नफ’रत भरा कैंपेन चलाया गया. क्योंकि वह सुशांत से प्‍यार करती थीं। लेकिन वह बंगाल की बा’घिन है और वापस ल’ड़े’गी।

Rhea shifted to Byculla jail

यही नहीं रिया के वकील सतीश मानशिंदे (Rhea lawyer Satish Manshinde Reveal) ने यह भी बताया कि, रिया चक्रवर्ती ने जेल में अपने द‍िन कैसे का’टे। उन्‍होंने बताया कि जेल में वह योगा क्‍लास आयोजित करती थीं और उनके साथ जेल में बंद महिला कै’दि’यों को भी वह योगा सिखाती थीं। मानशिंदे ने कहा कि वह खुद रिया को देखने जेल गए थे।

ऐसे में अब रिया के वकील खुलकर सामने आ गए हैं और रिया के खिलाफ बोलने वालों पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं यह भी जानकारी सामने आ गई कि, आखिर रिया ने जेल में अपना समय किस तरह से व्यतीत किया।

एक लाख रुपये के मुच’लके पर रिया को मिली बेल

सुशांत मामले में ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद एनसीबी के शि’कं’जे में आई रिया अब रिहा हो गई हैं. बॉमबे हाई कोर्ट ने रिया को बहुत बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी. करीब एक महीना जेल में रहने के बाद अब वह बाहर आ गई।

बताया जा रहा है कि, रिया को एक लाख रुपये के मुच’लके पर रिहा किया गया है. लेकिन शौविक और अन्य अभी भी जेल में ही रहेंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि, रिया के साथ ही दीपेश सावंत को जमानत दे दी गई है.

10 दिनों तक पुलिस के पास रिपोर्ट करेंगी रिया

आपको बता दें कि, मुंबई हाईकोर्ट ने रिया को उनका पासपोर्ट जमा करने, 10 दिनों तक पुलिस के पास रिपोर्ट करने की शर्तों के साथ जमानत दी है. तो वहीं रिया की रि’हा’ई के बाद पत्रकारों के लिए पुलिस की तरफ से एक गाइडलाइन भी जारी की गई. मुंबई पुलिस उपायुक्त ने संवाददाताओं को बताया ‘आप किसी भी सेलिब्रिटी, एडवोकेट या किसी भी ऐसे व्यक्ति के वाहन का पीछा नहीं कर सकते जिसका आप इंटरव्यू करना चाहते हैं. आप अपने जीवन, उस व्यक्ति या सड़कों पर चलने वाले सामान्य लोगों के जीवन को ख’त’रे में नहीं डाल सकते. यह एक अप’रा’ध है.

Rhea in danger

हम केवल ड्राइवर ही नहीं बल्कि उसे उक’सा’ने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी का’र्रवा’ई करेंगे.’ वहीं अब पुलिस की यह गाइडलाइन और चेतावनी हर तरफ चर्चा में बनी हुई है.

रिया को बे’ल मिलने पर अनुभव ने जताया ख़ुशी

रिया को बॉमबे हाई कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत दिए जाने के बाद उनके समर्थक ख़ुशी जाहिर कर रहें हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इस फैसले को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. इस कड़ी में सबसे पहले अनुभव सिन्हा का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कोर्ट के फैसले पर ख़ुशी जताई।

अनुभव ने ट्वीट कर लिखा- आखिरकार रिया को बेल मिली। अब वह जेल से बाहर आएगी। वहीं अनुभव के इस ट्वीट पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और उनकी क्लास लगा दी. कुछ लोगों ने अनुभव के मजे लिए और कहा- हां अब तो बड़ी ड्र’ग पार्टी होगी। आपको बता दें कि, अनुभव, स्वरा भास्कर और अन्य लोगों ने पहले भी रिया को रिहा किये जाने की कई बार मांग की थी. वहीं अब कोर्ट से जमानत मिलने के बाद यह लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment