सुशांत मामले को लेकर लगातार आलो’चना का शि’कार हो रही रिया का अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखकर हर कोई है’रान है. दरअसल रिया के एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस कड़ी में एक ऐसा वीडियो (Rhea Video goes Viral)सामने आया है जिसको देखकर हर कोई हैरान है.
इसमें रिया महेश भट्ट (Rhea or Mahesh Bhatt) के साथ नजर आ रही है. लेकिन वीडियो में रिया प्यार को लेकर जो कह रही है वह काफी हैरान करने वाला है.
प्यार में कुछ समय बाद इच्छा ख’तम हो जाती है
सोशल मीडिया पर लगातार आलो’चना’ओं का सामना कर रहे रिया और महेश भट्ट (Rhea or Mahesh Bhatt) फिर सुर्ख़ियों में हैं.
दरसअल दोनों का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती (Rhea Video Goes Viral) के साथ उनका हाथ थामे महेश भट्ट खड़े नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रिया लव रि’लेश’नशिप के बारे में बात कर रही हैं. रिया कह रही हैं कि- ‘एक या दो साल बाद ऐसा समय आता है कि आप एक-दूसरे को मा’र देना चाहते हो, ब’दल देना चाहते हो. ये बेसिक है और स’र्क’ल में होता है. लेकिन अब मेरा ये सोचना है कि ये अलग है, प्यार के लिए मेरा नजरिए अब बिलकुल बदल गया है. इसमें बहुत लगाव है, बहुत ग’हरा है, ज्यादा रियल है, बहुत अल’ह’ड़ है. इसका मतलब ये भी है कि मैं जिंदगी भर सिंगल ही रहूंगी’.
जब भट्ट ने रिया को बाहों में लिया
वायरल हो रहे इस वीडियो (Rhea or Mahesh Viral Video) में साफ़ दिख रहा है कि, बगल में खड़े महेश भट्ट, रिया की गह’री बातों को सुनकर बेहद इ’प्रे’स हो गए हैं. रिया के पीछे ही उनकी फिल्म ‘जलेबी’ का पोस्टर दिख रहा है और उनके साथ इस फिल्म के को-स्टार भी खड़े हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म के प्रमोशन के दौरान का वीडियो है. रिया और महेश भट्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.instagram.com/p/CD1EcRDB5Fr/?utm_source=ig_embed
रिया ने महेश को किया था यह मैसेज
जाहिर है सुशांत मामले में सबसे ज्यादा जिस व्यक्ति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वह रिया और महेश भट्ट हैं. तो वहीं अब उनके बीच की एक चै’ट सामने आ गई है जिससे कई और सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ा था, यानि 8 जून को ही महेश भट्ट संग उनकी एक व्हॉट्सएप चै’ट हुई थी जो अब सामने आई है, यह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है.
रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट (Rhea or Mahesh Bhatt) के बीच 8 जून को हुई इस बातचीत के वायरल होते ही क’यास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने खुद ही सुशांत सिंह राजपूत से रि’श्ता तो’ड़ा था. दरअसल, एक्टर की मौ’त के बाद से ही कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुद ही रिया चक्रवर्ती से रि’श्ता’ तो’ड़ा था, लेकिन अब महेश भट्ट संग हुई रिया चक्रवर्ती की बातचीत सामने आने के बाद मामला कुछ और ही दिखाई दे रहा है. ली’क हुई चै’ट से पता चलता है कि एक्ट्रेस ने खुद ही सुशांत का घर छोड़ा था और वह इस रि’श्ते में खुश भी नहीं थीं.
सुशांत को लेकर महेश से रिया ने की थी बात
सोशल मीडिया पर भी पोस्ट वायरल हो रही है उसमे रिया महेश भट्ट को मैसेज में लिखती हैं- ‘आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और शांति के साथ. आपके साथ हुई आखिरी बातचीत ने मेरी आंखें खोल दीं. आप मेरे एंजेल हैं. आप तब भी थे और अब भी हैं.’ दरअसल, आपको बता दें कि, आयशा, महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ‘जलेबी’ में निभाए रिया चक्रवर्ती के कैरेक्टर का नाम था.
लोगों ने महेश भट्ट को बता दिया प्ले बॉय
सीबीआई जांच शुरू होने के साथ ही रिया और महेश भट्ट (Rhea or Mahesh Bhatt Video) के रि’श्ते की भी पोल खुल गई. जहां रिया पहले लोगों से बात करने से इंकार कर रही थी. तो वहीं अब रिया और महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट वायरल हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर महेश की आलोचना शुरू कर दी और अब #महेश भट्ट ट्रेंड कर रहा है. लोगों ने कहा- अब महेश पर एक फिल्म बनेगी जिसका नाम प्ले बॉय ऑफ़ बॉलीवुड होगा।