ड्र’ग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमा’नत मिलने के बाद अब रिया रिहा हो चुकी है. रिहा होने के बाद रिया काफी ए’क्श’न में नजर आ रही है. तो वहीं रिया को बॉलीवुड के कुछ स्टार्स काफी स्पोर्ट कर रहे हैं और उनके बाहर आने से काफी खुश नजर आ रहे. इस कड़ी में अब अभिनेता रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh Praise Rhea) ने भी रिया की तारीफ़ की और उनके द्वारा उठाये गए कदम की सराहना की.
जाहिर है रिया के वकील ने भी कहा था कि, अब रिया सभी के खिलाफ ए’क्श’न लेगी जिन्होंने उनपर गल’त आरोप लगाए थे. रिया चक्रवर्ती की रि’हा’ई के बाद उन्हें बॉलीवुड के कई सितारों का साथ मिला।
रिहा होते ही रिया ने लिया ए’क्श’न
गौरतलब है कि, जमानत मिलने के बाद अगले दिन ही उनके वकील की तरफ से बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि, अब रिया उन सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है जिन्होंने उनके खिलाफ गलत खबर चलाई और झू’ठे आरोप लगाए।
इसमें सबसे पहले रिया ने अपनी पड़ोसन के खिलाफ ए’क्श’न लिया. रिया चक्रवर्ती ने अपनी पड़ोसन डिंपल थवानी के खिलाफ सीबीआई को चिट्ठी लिखी और झू’ठे दावे को लेकर स’ख्त ए’क्श’न लेने की मांग की।
रितेश देशमुख ने की रिया की तारीफ़
तो वहीं रिया द्वारा उठाये गए इस कदम से अभिनेता रितेश देशमुख काफी खुश नजर आये. उन्होंने जम’कर रिया की तारीफ की और इसी तरह से आगे बढ़ने की बात कही. आपको बता दें कि, शिकायत में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि च’श्म’दी’द पड़ोसन डिंपल ने बे’बुनि’याद आरोप लगाए और जांच को भ’टका’ने की कोशिश की। इसी खबर पर रि’ए’क्ट करते हुए हाउसफुल अभिनेता रितेश देशुमुख ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रितेश ने लिखा, तुम्हें और ताकत मिले रिया चक्रवर्ती। दुनिया में सच से ताकतवर कुछ भी नहीं होता है।
बता दें रिया चक्रवर्ती ने सुशांत मामले में जांच कर रही जांच एजेंसी सीबीआई को शिका’यत की। उन्होंने अपनी पड़ोसन डिंपल के खिलाफ का’र्रवा’ई की मांग की। एक दिन पहले ही रिया के वकील ने झू’ठ फैलाने वालों के खिलाफ ए’क्श’न लेने की बात कही थी।
क्यों लिखी सीबीआई को चिट्ठी
रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई से शिकायत कि उनकी पड़ोसन ने झू’ठा दावा किया था कि सुशांत की मौ’त से एक दिन पहले यानी 13 जून को रिया और सुशांत को एक साथ देखा था। इस दावे रिया ने झू’ठा और बे’बुनि’याद बताया।
CBI ने दी रिया के पड़ोसी को चेता’वनी?
डिंपल द्वारा किए गए सभी दावे झू’ठे निकलने के बाद सीबीआई ने क’थि’त तौर पर उनको चे’ता’वनी दी। CBI ने उनसे ऐसा कुछ भी नहीं बोलने कि वॉ’र्निं’ग दी है जो सच या प्रमाणित नहीं है। बता दें कि डिंपल ने यह दावा भी किया था कि वो सुशांत सिंह राजपूत की फैन रही हैं, और मानती है कि पिछले जन्म से उनका सं’बं’ध सुशांत से जुड़ा हुआ है।
वकील ने कहा था- रिया तैयार कर रही हैं सभी की लिस्ट
जाहिर है पिछले 3 महीनों में रिया की देश भर में जब’रद’स्त आलोचना हुई. अब तक रिया को लेकर हजारों खबरें भी आई. वहीं अब रिया इन सब को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में लिखा है कि- ‘हम लोग सीबीआई को उन लोगों की लिस्ट सौंप रहे हैं जिन्होंने टीवी और इले’क्ट्रॉ’निक मीडिया द्वारा फे’क स्टोरीज (Rhea takes Big Step toward TV channels) को बढ़ावा दिया। सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के सं’बं’ध में जिसने भी अफ’वा’हें फै’लाईं और गलत जानकारियां साझा कीं, हम चाहते हैं कि सीबीआई उनके स्टेटमेंट फिर से रिकॉर्ड करे और उनके खिलाफ जांच में बा’धा उत्प’न्न करने के लिए ली’गल ए’क्श’न भी लिया जाए।’
पडोसी महिला को लेकर वकील ने कही यह बात
इसके अलावा इसमें यह भी लिखा है ‘हाल ही में सीबीआई रिया चक्रवर्ती के घर उनके परिवारवालों का मोबाइल नंबर कलेक्ट करने गई थी. जहां वो पड़ोसी महिला भी रहती है जिसने सुशांत के नि’धन के एक दिन पहले उन्हें रिया के साथ देखा था। कृपया एक बार पर्सनली उनसे इस बारे में पूछा जाए। आपको इस बात का एहसास होगा कि उसने क्या कहा था।’ वैसे जिस पड़ोसी महिला के बारे में बात हो रही है वह अब अपने बयान से पलट चुकी है।
10 दिनों तक पुलिस के पास रिपोर्ट करेंगी रिया
आपको बता दें कि, मुंबई हाईकोर्ट ने रिया को उनका पासपोर्ट जमा करने, 10 दिनों तक पुलिस के पास रिपोर्ट करने की शर्तों के साथ जमानत दी है. तो वहीं रिया की रि’हा’ई के बाद पत्रकारों के लिए पुलिस की तरफ से एक गाइडलाइन भी जारी की. मुंबई पुलिस उपायुक्त ने संवाददाताओं को बताया ‘आप किसी भी सेलिब्रिटी, एडवोकेट या किसी भी ऐसे व्यक्ति के वाहन का पीछा नहीं कर सकते जिसका आप इंटरव्यू करना चाहते हैं. आप अपने जीवन, उस व्यक्ति या सड़कों पर चलने वाले सामान्य लोगों के जीवन को ख’त’रे में नहीं डाल सकते. यह एक अप’रा’ध है.
हम केवल ड्राइवर ही नहीं बल्कि उसे उक’सा’ने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी का’र्रवा’ई करेंगे.’ वहीं अब पुलिस की यह गाइडलाइन और चेता’वनी हर तरफ चर्चा में बनी हुई है.