दुनिया भर में सबसे बड़े फिल्म अवार्ड ऑस्कर की चर्चा हो रही है. इस अवार्ड फंक्शन में कई दिग्गज ऐसे हैं जिन्हे पहली बार यह अवार्ड हासिल हुआ है. इसमें एक बड़ा नाम टोनी स्टार्क आइरन मैन यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी हैं. जी हां 58 साल के आयरन मैन ने अब अपना पहला ऑस्कर फाइनली जीत लिया है. आइये आपको बताते हैं उनको कौन सी फिल्म के लिए यह अवार्ड दिया गया है.
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने जीता 1st ऑस्कर अवार्ड
58 साल के सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी अपने अलग अंदाज और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. आइरन मैन बनकर उन्होंने धमाल मचाया था जिसे लोग आज तक भुला नहीं पाए हैं. वहीं अब उन्हें इस उम्र में पहली बार ऑस्कर जीतने का मौका प्राप्त हुआ है. यह उनके और परिवार के लिए बेहद ख़ुशी का पल है.
रॉबर्ट को पहला ऑस्कर मिला जिसके बाद वह ख़ुशी से फूल उठे. सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देकर सम्मानित किया. बता दें, रॉबर्ट को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपनहाइमर’ के लिए यह अवार्ड दिया गया है. इस फिल्म में वह स्पॉटिंग रोल में थे और उन्हें ऑस्कर अवार्ड बेस्ट स्पोर्टिंग कैटेगरी में ही दिया गया है. अब फेन्स उन्हें बधाई दे रहे और वह भी ख़ुशी जाहिर करते नजर आये.
Congratulations to Robert Downey Jr. on winning Best Supporting Actor for 'Oppenheimer'! #Oscars pic.twitter.com/fFrgo9SiEn
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
ओपनहाइमर फिल्म ने जीते 5 ऑस्कर अवार्ड
आपको बता दें, ऑस्कर अवार्ड्स में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपनहाइमर’ का भौकाल देखने को मिला. बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले. बेस्ट स्पोर्टिंग रोल और बेस्ट म्यूजिक समेत अलग अलग केटेगरी में 5 अवार्ड इस फिल्म के नाम रहे. अब दुनिया भर में इन स्टार्स और डायरेक्टर का जलवा देखने को मिल रहा है.