दिवाली पर अजय देवगन एक नया रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से आ रहे हैं. लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस निराश हैं और इसे खराब बता रहे. तो उधर रोहित शेट्टी फिल्म को चुकने नहीं देना चाहते हैं. ऐसे में मार्केटिंग के साथ दमदार अंदाज में वो प्रमोशन भी कर रहे हैं. इस बीच अब खबर आई की सिंघम अगेन से पहले थिएटर में सिंघम को री रिलीज किया जाएगा.
13 साल बाद फिर से थिएटर में रिलीज होगी पहली वाली सिंघम
जी हां, साल 2011 में रोहित शेट्टी ने पहली बार अजय देवगन को बाजीराव सिंघम बनाकर पेश किया था. इस फिल्म ने रिलीज होते ही गजब धमाल मचाया था. यह कैरेक्टर आज कल्ट बन गया है, जिसके 13 साल बाद अब सिंघम का तीसरा पार्ट आ रहा. लेकिन तीसरे पार्ट के रिलीज से पहले अब रोहित दुबारा से सिंघम पार्ट वन को थिएटर में रिलीज करने जा रहे हैं.
ROHIT SHETTY ANNOUNCES NATIONWIDE *RE-RELEASE* OF 'SINGHAM'… With #SinghamAgain creating waves, #RohitShetty has announced the *re-release* of his original #Blockbuster, #Singham, starring #AjayDevgn.#Singham returns to *theatres* on 18 Oct 2024. pic.twitter.com/OVUyccw7aN
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 11, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 18 अक्टबर (Singham Re Release Date) को री रिलीज हो रही है. इसे नेशनल थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है. वहीं सिंघम अगेन फिल्म 1 नवंबर को आ रही है. यानी तीसरे पार्ट के रिलीज से पहले एक बार फिर से लोगों को ओरिजिनल सिंघम की याद ताजा करने का प्लान बनाया गया है. देखना होगा फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. इसी से सिंघम ३ के क्रेज का अंदाजा भी लग जाएगा.