Rohit Shetty का बड़ा बयान, बोले- आजकल के स्टार्स बहुत घबराते हैं, दूसरे एक्टर की सफलता देखते ही वो

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन दिनों चर्चा में हैं. जिसकी वजह है उनकी फिल्म ‘सर्कस’ जो सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. तो उधर उनके कुछ बयान भी काफी सुर्ख़ियों में हैं जिसमे उन्होंने बॉलीवुड की सफलता और नए जनरेशन के एक्टर्स को लेकर कई बात कही हैं. साथ ही अपनी आगामी और सबसे बड़े फिल्म सिंघम अगेन को लेकर भी खुलासे किये हैं. लेकिन इसमें नए स्टार्स और एक्टर्स को लेकर जो कहा वह हैरान करने वाला है.

गौरतलब है कि, इस साल 2022 में कई नए जनरेशन (New Generation Stars) के स्टार्स की फ़िल्में बहुत कमाल नहीं कर पाई. लेकिन एक हीरो कार्तिक आर्यन ने कमाल ही नहीं बल्कि बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. उधर रणवीर से लेकर वरुण और आयुष्मान की फिल्में उतना शानदार नहीं कर पाइ.

दो हीरो वाली फिल्में क्यों नहीं बन रही

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty on new Generation Stars) ने एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में कई बातों का खुलकर जवाब दिया. इसमें जब उनसे पूछा गया कि आज दो बड़े स्टार्स वाली फिल्में क्यों नहीं बनती हैं. इसपर वह कहते हैं- आज के हीरो कम्फर्टेबल नहीं होते हैं. वजह एक तरह से दूसरे को एक्टर से घबराते हैं, कहीं दूसरे को ज्यादा लाइमलाइट मिल जाये.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का जलवा कम हो गया? यह सुनकर नाराज हो गए Rohit Shetty, बोले- अभी एक साल में ही लोग बदल गए

रोहित कहते हैं- पहले के समय में देखिए बड़े बड़े स्टार्स तक दो हीरो वाली फिल्में करते थे. इसमें वह बिलकुल भी संकोच और घबराते नहीं थे. चाहे सलमान और शाहरुख हों या सलमान गोविंदा, या अक्षय के साथ सलमान इन लोगों ने कई फिल्में साथ में की हैं. लेकिन आज के यंग जनरेशन वाले एक्टर इस बात से थोड़ा घबराते हैं.

नए जनरेशन के एक्टर्स में कम्पटीशन और घबराहट ज्यादा

रोहित ने आज के समय को लेकर फिल्मों के चलन और सफल होने पर भी बड़ी बात कही. वह कहते हैं- आज अगर एक हीरो की कोई फिल्म बड़ी हि’ट हो जाती है असफल हो जाती है तो वह तुरंत घबरा जाता है. यह चीज पुराने सुपरस्टार्स के साथ नहीं थी, जिस वजह से सलमान और शाहरुख जैसे स्टार्स 30 साल से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उनकी फिल्में ब्लॉकबस्टर हुई तो भी वह नार्मल और नहीं हुई तो भी वह नार्मल ही रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Cirkus Review: मल्टीस्टारर फिल्म को नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स , संजय मिश्रा की कॉमेडी सभी पर भारी

आज के नए हीरो और एक्टर्स अपनी असफलता से तो डरते ही हैं. लेकिन अगर उनके साथ वाले किसी एक्टर की फिल्म बहुत सफल हो जाती है, तो वह उससे भी घबराने लगते हैं. फिर होता यह है कि वो एक्टर निर्देशक और प्रड्यूसर पर चढ़ बैठता है. वो तो मैं हुन जो नए जनरेशन के स्टार्स को झेल पा रहा हूं, बाकि को तो यह लोग बैंड बजा दें. अब रोहित का यह बड़ा बयान काफी चर्चा में है जिसपर दर्शक भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे.

Leave a Comment