Singham 3 Release Date: अजय देवगन की सबसे बड़ी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है, पढ़ें डिटेल

हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म ‘सिंघम ३’ का इंतजार हर कोई हर रहा है. पिछले काफी समय से लगातार इस फिल्म को लेकर अपडेट सामने आ रही हैं. इस बीच अब फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. जो कयास लगाए जा रहे थे की फिल्म अगस्त में रिलीज होगी. लेकिन अब जो रिलीज डेट सामने आई है वह कार्तिक के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. आइये आपको बताते हैं फिल्म की पूरी डिटेल.

सिंघम ३ कब रिलीज होगी?

रोहित शेट्टी का ड्रीम प्रोजेक्ट और अजय देवगन की बड़ी फिल्म ‘सिंघम ३’ को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है. फिल्म को शूटिंग हालांकि अभी पूरी नहीं हुई है. हाल में अपनी एक फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान अजय से जब फिल्म की रिलीज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दिचस्प जवाब दिया था. अजय ने कहा था हम फिल्म रिलीज को लेकर हड़बड़ाहट में नहीं है. इसलिए आराम से सोचेंगे, वैसे भी अभी फिल्म की काफी शूटिंग बची हुई है.

तो इस बयान के दूसरे दिन सिंघम ३ की रिलीज डेट (Singham 3 Release Date) मेकर्स ने अनाउंस कर दी और यह डेट है दिवाली की. अजय ने फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा- इस दिवाली सिंघम की दहाड़ देखने को मिलने वाली है. आपको बता दें दिवाली पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया ३ भी रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म की रिलीज डेट काफी पहले ही फिक्स कर दी गई थी. लेकिन अब इस डेट पर सिंघम ३ के अनाउंस होने से कार्तिक की फिल्म को झटका लग सकता है.

हालांकि भूल भुलैया ३ एक कॉमेडी फिल्म है और उधर सिंघम एक एक्शन फिल्म है. लेकिन सिंघम फ्रेंचाइज काफी बड़ी है और उसके आगे भूल भुलाया धीमे पड़ सकती है. ऐसे में अब देखना होगा भूषण कुमार जो भूल भुलैया के प्रोड्यूसर हैं वो इसपर क्या फैसला लेते हैं.

Leave a Comment