अजय देवगन की सबसे बड़ी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का शोर हर तरफ देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की रिलीज का उनके फैंस और अन्य दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. इस बीच अब मेकर्स ने फाइनली फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू करने का एलान कर दिया. देखना दिलचस्प होगा अब फिल्म की रिलीज के तीन दिन में कितनी बम्पर एडवांस बुकिंग होती है.
रिलीज से तीन दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग
जी हां, रोहित शेट्टी का ड्रीम प्रोजेक्ट सिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमा हॉल में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म के साथ ही कार्तिक भी भूल भुलैया ३ लेकर आ रहे हैं. ऐसे में दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर और थिएटर मालिकों में असमंजस भी देखने को मिल रहा. अब सिंघम अगेन की एडवांस भी शरू हो गई है. देखना होगा फिल्म की कितनी तगड़ी सेल होती है.
THE WAIT IS OVER… 'SINGHAM AGAIN' ADVANCE BOOKINGS OPEN NOW… 1 NOV RELEASE *DIWALI*…#SinghamAgain | #AjayDevgn | #RSPicturez | #DevgnFilms | #JioStudios |#RelianceEntertainment | #Cinergy | #Diwali2024 pic.twitter.com/pqCPxDErUM
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2024
उधर भूल भुलैया ३ को मल्टीप्लेक्स में थोड़ा नुकसना होगा, क्योंकि सबसे बड़ी नेशनल चेन पीवीआर आइनॉक्स ने सिंघम को ज्यादा स्क्रीन दिया है. रोहित ने पीवीएर के साथ पहले ही टाइअप कर लिया था. हालांकि मिराज सिनेमा, सिनेपोलिस और अन्य मल्टीप्लेक्स में दोनों फिल्मों की टककर होगी. पहले दिन कौन सी कितना बड़ा रिकॉर्ड बनाएगी वो देखना दिलचस्प होगा.