बाहुबली के बाद एक बार फिर राजामौली ने सिनेमा की शान बढ़ाई है. यह फिल्म न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है.
जी हां राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जिनको देखकर आपके रों’ग’टे खड़े हो जाएंगे.
यही नहीं पूरी फिल्म का म्यूजिक बेहद ही शानदार है जो दिलों को छू जाएगा. बाहुबली के बाद एक बार फिर राजामौली का जादू दिखा है. यही वजह है कि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रकोर्ड बना दिया है.
दिलचस्प बात यह है कि, राजामौली ने अपनी पिछले फिल्म बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गौरतलब है कि, ट्रेलर रिलीज के बाद से हर कोई फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहा था.
अब फिल्म सिनेमा घरों में आ गई है और पहले ही दिन छप्पर फा’ड़ कमाई कर फिल्म इंडस्ट्री में एक नया इतिहास रच डाला.
जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले यह बड़ा रिकॉर्ड राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के नाम था. लेकिन अब उन्होंने अपनी नई फिल्म RRR से नया रिकॉर्ड बना डाला है.
भारत के साथ-साथ फिल्म ने कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया भी में धू’म मचाई है. इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 223 करोड़ रुपये दर्ज हुआ. जी हां फिल्म की रिलीज के दिन ही यानी पहले दिन 223 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. यह आज तक के सिनेमा इतिहास में कभी नहीं हुआ है.
बात करें भारत में कुल कमाई की तो यह आंकड़ा करीब 170 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्रप्रदेश में सबसे अधिक कैरिब 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन हुआ.
फिल्म के इतने बड़े रिकॉर्ड बनाने के पीछे राजामौली की 3 साल की अथक मेहनत और स्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस है. फिल्म का म्यूजिक तो इसकी शान और जान है.
कहानी और पटकथा इतनी शानदार है कि, आप एक पल भी screen से अपना सर नहीं हटा पाएंगे. फिल्म में राम और भीम की जो दोस्ती दिखाई है वह तो कमाल है.
अब यह कहना गलत नहीं होगा कि, यह फिल्म भी बाहुबली की तरह दुनिया भर में ध’मा’ल मचाते हुए 2000 करोड़ से अधिक का कुल कलेक्शन कर लेगी.
राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ ही आलिया भट्ट और अजय देवगन का अभिनय देखते ही बनता है. सभी दिग्गज स्टार हैं और उनकी अदाकारी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है.