बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सब हुए धराशाई, राजामौली की फिल्म ने 3 दिन में ही कमा लिए 500 करोड़

RRR यानी भारतीय सिनेमा पर इतिहास लिखने वाली फिल्म। जी हां दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्म ने महज 3 दिन में ही बड़ा इतिहास रच डाला है. यह फिल्म न सिर्फ भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, बल्कि दुनिया भर में इसकी धू’म देखने को मिल रही है.

अमेरिका से लेकर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों तक में इसका जलवा देखने को मिल रहा है.

Ram or Bheem fighting with Britishers

बता दें कि, फिल्म देशभक्ति पर बनी है जिसमे राम चरण और भीम मिलकर अंग्रेजों के साम्राज्य का खा’त्मा करते हैं. फिल्म में दोस्ती की भी दमदार मिशाल पेश की गई है जिसको देखकर हर कोई निर्देशक की तारीफ़ कर रहा है.

बाहुबली और बाहुबली 2 के जरिये भारत के शान दुनिया भर में बढ़ाने वाले राजामौली ने अब नया इतिहास लिखा है.

राजामौली की RRR ने हॉलीवुड को भी दे दी मात

जी हां दिलचस्प बात यह है कि, राजामौली ने अपनी पिछले सीरीज बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गौरतलब है कि, ट्रेलर रिलीज के बाद से हर कोई फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहा था.

जाहिर है फिल्म ने पहले ही दिन छप्पर फा’ड़ कमाई कर ध’मा’के’दार शुरू की थी. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में एक नया इतिहास रच डाला.

RRR ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

पहले दिन फिल्म ने भारत के साथ-साथ फिल्म ने कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया भी में धू’म मचाई है. इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 223 करोड़ रुपये दर्ज हुआ.

जी हां फिल्म की रिलीज के दिन ही यानी पहले दिन 223 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. यह आज तक के सिनेमा इतिहास में कभी नहीं हुआ है.

बात करें भारत में पहले दिन कुल कमाई की तो यह आंकड़ा करीब 170 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्रप्रदेश में सबसे अधिक कैरिब 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन हुआ.

वहीं अब इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है.

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्‌ट स्टारर इस मूवी ने तीसरे दिन (रविवार) 130 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया.

इससे पहले फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) 114.38 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) यानी ओपनिंग-डे पर 257.15 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बिजनेस किया था.

वहीं अगर बात करें फिल्म के हिंदी वर्जन कमाई की तो यह भी 3 दिन में 75 करोड़ रुपये पहुंच गया है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

ऐसे में अब RRR का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ पार कर गया है और यह एक नया रिकॉर्ड है. राजामौली की यह फिल्म अब भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

आपको बता दें कि, यह फिल्म 3 घंटे से भी अधिक की है लेकिन इसके बाद बह दर्शक गदगद हो रहे हैं. इसका श्रेय निर्देशक और स्क्रीन प्ले करने वाले को जाता है.

Leave a Comment