रिलीज होते ही RRR ने कर ली 900 करोड़ की कमाई, हिल गया पूरा बॉलीवुड..जाने कैसा हुआ यह कमाल

बाहुबली वाले निर्देशक एक बार फिर वापस आ गए हैं. इस बार उनकी फिल्म को लेकर क्रेज और भी ज्यादा देखने को मिल रहा है. फिल्म RRR बेशक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है. लेकिन यह ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसने रिलीज के साथ ही 900 करोड़ के करीब कमाई कर ली है.

जी हां इस बात को सुनकर आप लोग काफी हैरान होंगे। जाहिर है इससे पहले किसी भी फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ है.

रिलीज से पहले ही राजामौली की फिल्म ने कर ली 900 करोड़ की कमाई

लेकिन जब आपको यह पूरी डिटेल पड़ेंगे तो आप भी राजामौली के निर्देशन को सल्यूट करेंगे. गौरतलब है कि, RRR इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है. इसका एक असर पहले ही दिख गया जब फिल्म ने 900 करोड़ की कमाई कर ली.

बड़े स्टार्स और बड़े बजट वाली फिल्म है RRR

जी हां राजामौली की फिल्म RRR बहुत बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. इस फिल्म को बनाने में 3 साल की मेहनत है. साथ ही बेशुमार पैसा इसको बनाने में लगाया गया है.

रिलीज होते ही RRR ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

ऐसा कहा जाता है कि, राजामौली जो भी फिल्म बनाते हैं वह उसमे अपना पूरा दिल और समय लगा देते हैं. यही वजह रही कि, RRR को बनाने में इतना समय लगा.

राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे स्टार से सजी इस फिल्म का बजट 450 करोड़ से भी अधिक बताया जा रहा है. यानी यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म है.

रिलीज होते ही RRR ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

जाहिर है अब इतने बड़े बजट में फिल्म बनी है तो इसकी भव्यता भी देखने लायक होगी. फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है और लोगों का बेशुमार प्यार मिलता दिखाया दे रहा है.

फिल्म देश भर में पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. लेकिन इससे पहले ही फिल्म मेकर्स की झोली में 900 करोड़ आ चुके हैं.

थियेटर वालों ने 570 करोड़ में ख़रीदे राइट्स

RRR फिल्म के मुख्य दृश्य

बाहुबली निर्देशक की फिल्म में साऊथ के सुपर स्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर के साथ-साथ बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और आलिया भट्ट नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 900 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. जो भारतीय सिने इतिहास में सबसे बड़ी रकम मानी जा रही है.

फिल्म ने रिलीज के सतह ही इतनी बड़ी रकम राइट्स सेल करके बनाये हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के वर्ल्डवाइड थिये’ट्रि’कल राइट्स 570 करोड़ रुपये में बिके हैं.

400 करोड़ में डिजिटल और म्यूजिक राइट्स बिक गए

RRR digital rights sale on 400 crore

यही नहीं डिजिटल राइट्स भी काफी बड़े अमाउंट में बेचे गए हैं. इसमें आंध्र प्रदेश के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 170 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी रकम अदा की है.

जबकि हिंदी बेल्ट से 140 करोड़ रुपये, निजाम से 75 करोड़ रुपये, कर्नाटक से 45 करोड़ रुपये, केरल से 15 करोड़ रुपये और ओवरसीज रिलीज के लिए 70 करोड़ रुपये में राइट्स बिके है. इसके अलावा फिल्म के डिजिटल राइट्स सभी भाषाओं को 170 करोड़ रुपये में बे’चा गया है.

रिलीज होते ही RRR ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

यही नहीं सैटेलाइट राइट्स ये टीवी पर दिखाए जाने के लिए RRR के मेकर्स को 130 करोड़ दिए गए हैं. इसके अलावा म्यूजिक राइट्स को 20 करोड़ रुपये में बेचा गया है. इस हिसाब से सारी रकम को मिलाकर फिल्म ने रिलीज से पहले ही 900 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़ लिए है.

राजामौली की बाहुबली ने भी पहले बनाया था रिकॉर्ड

गौरतलब है कि, ‘आरआरआर’ फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ के भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले साल 2017 में एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने करीब 500 करोड़ रुपये का बिजनेस रिलीज से पहले ही कर दिया था. इस फिल्म में प्रभास नजर आए थे.

इसके बाद से कोई भी फिल्म इस आंकड़े के नजदीक नहीं पहुंच पाई. अब एसएस राजामौली की फिल्म ने ही इस रिकॉर्ड को तोड़ा है. माना जा रहा है कि यह फिल्म भी सफलता के सभी रिकॉर्ड तो’ड़ने वाली है.

Leave a Comment