सिनेमा घरों में आया RRR का तूफ़ान, फिल्म देख दर्शक हुए गौरवान्वित..IMDB पर मिली 9.2 रेटिंग

3 साल की कड़ी मेहनत, करोड़ों रुपये का भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म RRR आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलीज से पहनी जैसा अनुमान लगाया जा रहा था, ठीक वैसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले राम चरण और जूनियर एनटीआर की एक्टिंग देख दर्शक झूम उठे हैं.

ऐसा लग रहा है मानों सिनेमा घरों में कोई जश्न हो रहा हो. जी हां दिग्गज निर्देशक राजामौली का सिनेमा के प्रति प्रेम अब पर्दे पर आ गया है.

Rajamouli or Prabhas

बाहुबली जैसी ऐतिहासिक फिल्म बनाने के बाद अब वह RRR लेकर आये हैं. फिल्म में म्यूजिक से लेकर डायरेक्शन और अभिनय लोगों के दिलों को छू गया है.

बता दें कि इस फिल्म के जरिए एसएस राजामौली ने लगभग 5 साल के बाद निर्देशक की कुर्सी संभाली है. अनाउंसमेंट के बाद से ही ट्रिपल आर को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा गया है.

Ram charan or Jr NTR Looks

फिल्म के मुख्य किरदार की बात करें तो इसमें जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और रामचरण (Ram Charan) जैसे बड़े स्टार्स हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी RRR में अहम रोल अदा किया है.

फिल्म को IMDB पर 9 से अधिक रेटिंग मिली है. यही नहीं अब सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे लोग सोशल मीडिया पर रामचरण की जबरदस्त अदाकारी को देखकर दं’ग हैं.

वहीं जूनियर एनटीआर के साथ उनकी बॉन्डिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर हर कोई अभिनेताओं की तारीफ़ करता नजर आ रहा है.

तो वहीं कई जगह पर तो लोग सिनेमा घर के अंदर ही डांस करते नजर आ रहे हैं. राम चरण का एंट्री सीन देख लोग गदगद रह गए हैं. बता दें कि, आरआरआर की कहानी दो क्रां’त’का’रियों के इर्द गिर्द बुनी गई है.

फिल्म में राणचरण ने सीताराम राजू और जुनियर एनटीआर ने भीमा का रोल निभाया है. वहीं सीताराम राजू और भीमा जिगरी यार है. देश के लिए ल’ड़’ते हुए दोनों की जिंदगी में कई तूफान भी आते हैं. दोनों के संघर्ष को एसएस राजमौली ने फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की है.

ट्विटर पर RRR के नाम से कई हैशटैग वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने इस फिल्म को मास्टरपीस बताया है.

https://twitter.com/chanduuu9999/status/1507312359505022979

RRR का शुरुआती हिस्सा देख चुके लोगों ने का कहना है कि रामचरण की दमदार अदाकारी ने फिल्म में जान भर दी है. साथ ही लोगों ने एसएस राजामौली के निर्देशन को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं.

वहीं कई लोग इस फिल्म को बाहुबली से तुलना करते हुए भी तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूजर ने तो फिल्म को सिनेमा की शान बता दिया है.

यही नहीं सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोग निर्देशक राजामौली की जमकर तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि, फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कितना बड़ा होता है.

Leave a Comment