RRR फिल्म के दीवाने हुए हॉलीवुड वाले, NTR की एक्टिंग की हो रही तारीफ..मिल सकता है बड़ा अवार्ड

भारतीय सिनेमा के सबसे दिग्गज फिल्म मेकर राजामौली की फिल्म RRR लगातार चर्चा में है. रिलीज के 5 महीने बाद भी आज लोग फिल्म को देख रहे हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे. भारतीय दर्शकों का दिल जीतने के बाद पिछले 3 महीनों से फिल्म हॉलीवुड और विदेश में लोगों का दिल जीत रही है. आम लोगों के साथ ही बड़े बड़े दिग्गज फिल्म मेकर और आर्टिस्ट तारीफ कर रहे हैं.

ऐसे में अब लगातार यह चर्चा जारी है कि फिल्म को सिनेमा इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवार्ड मिल सकता है. जी हां RRR को शानदार सराहना मिल रही है और यह सोशल मीडिया पर लगातार देखने को मिल रहा है.

RRR may Got Oscars Award

कई दिग्गज फिल्म मेकर्स, स्टार्स, सिनेमेटोग्राफर फिल्म के दृश्यों और अभिनेताओं की तारीफ कर चुके हैं. जाहिर है इस फिल्म ने भारतीय दर्शकों का भी दिल जीता है और देश भर में फिल्म की कमाई 1100 करोड़ रुपये के करीब हुई थी.

वहीं विदेशों में भी काफी शानदार बिजनेस हुआ. अब फिल्म OTT पर है और यहां भी लगातार कई महीनों से ट्रेंड कर रही है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का लोगों में कैसा क्रेज है.

RRR listed in HCA International Awards

देश में दर्शकों को इंप्रेस करने के बाद अब ये अमेरिका के दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म को देखने के बाद हॉलीवुड के कई स्टार्स ने ‘RRR’ की जमकर तारीफ की है. पिछले दिनों ही हॉलीवुड क्रि’टि’क्स एसोसिएशन अवार्ड्स 2022 के दौरान भी ‘RRR’ दो बार सम्मानित हुई थी.

इसी बीच फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, राजामौली की फिल्म की लोकप्रियता इस साल के प्रतिष्ठित ऑस्कर में भी जारी रहेगी.

जी हां खबरों की माने तो, राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘RRR’ ऑस्कर 2023 में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर (Oscars Awards) पुरस्कार जीत सकती है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वैराइटी मैग्जीन की ओर से जारी की गई ऑस्कर 2023 की अनुमानित लिस्ट में बेस्ट एक्टर कैटगरी में जूनियर एनटीआर (JR NTR) का नाम शामिल किया गया है.

वहीं राजामौली को निर्देशकों की लिस्ट में भी जगह मिली है. लेकिन राम चरण इस लिस्ट में शामिल नहीं हुए हैं. बहरहाल यह तो आने वाले समय में साफ़ हो पायेगा कि आखिर किस अभिनेता को अवार्ड मिलता है. लेकिन फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. तारीफ ऐसी आ रही हैं कि इससे साफ़ कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल सबसे बड़े अवार्ड ‘ऑस्कर’ में शामिल हो सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि ‘RRR’ फिल्म वास्तविक जीवन के स्वतंत्रता सेनानियों सीताराम राजू और कोमाराम भी’म की काल्पनिक कहानी पर आधारित है. विदेशी अखबारों में भी इस फिल्म के खूब चर्चे हो रहे हैं और वहां के लोगों को खासकर कोमाराम भीम का किरदार निभाने वाले जूनियर एनटीआर का रोल ज्यादा पसंद आ रहा है.

Leave a Comment