लॉक डाउन के बाद से दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी वालों और सड़क किनारे अपनी दुकानें लगाकर जीवन यापन करने वालों के सामने एक बड़ी मुसीबत आई. इन लोगों के सामने लॉक डाउन के बाद से एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई और एक वक्त के भोजन की व्यवस्था करना भी काफी संकट बना. लेकिन इस संकट की घड़ी में राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सदस्यों ने इन सभी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली. दिल्ली में रहने वाले हजारों मजदूरों और रेहड़ी वालों तक स्वयं सेवकों ने मदद पहुंचाई।
वहीं अब इसके साथ ही स्वयं सेवकों (RSS Workers) ने राजधानी दिल्ली में रहने वाले मजदूरों और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के मामले में एक कीर्तिमान स्थापित किया है.
13 लाख लोगों तक स्वयं सेवकों ने पहुंचाई मदद
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच काफी लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स और अन्य लोग भी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं. इस कड़ी में सबसे बड़े संगठन आरएसएस के सदस्यों (RSS workers Serve Food To Needy) ने राजधानी दिल्ली में 13 लाख लोगों तक मदद पहुंचाई है. एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉक डाउन के समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रांत के 9745 स्वयंसेवकों ने लोगों के बीच जाकर उन्हें मदद पहुंचाने का काम किया. एक आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब सवा तेरह लाख लोगों तक संघ ने मदद पहुचाई. जो अपने आप में एक कीर्तिमान है.
रिपोर्ट में बताया गया कि, स्वयं सेवकों (RSS workers) ने दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों और असहाय लोगों तक सार्वजनिक किचन के माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचाई गई. साथ ही जो यहां तक नहीं पहुंच सके उनके पास तक भोजन के पैकेट पहुँचाने का काम किया गया. संघ के तमाम अनुषांगिक संगठनों ने राजधानी में 910 जगहों पर लोगों की मदद के लिए सहायता और सेवा केंद्रों का संचालन किया. इन केंद्रों के माध्यम से 1,22,468 राशन की किट पीडित लोगों को प्रदान की गई.