एकता की मिसाल: RSS कार्यकर्ताओं ने मुस्लिमों को बांटा खाना, देखें वायरल वीडियो

देश में इन दिनों लॉक डाउन की वजह से हजारों लोग परेशान हैं. हालांकि इस सं’कट के समय में लगातार लोग जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. बड़े एनजीओ, संस्थाएं और आम इंसान भी लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. इसी बीच अब हैदराबाद से एक वीडियो सामने आया है जिसमें संघ कार्यकर्ता (RSS workers serving Food) मुस्लिम युवकों को खाना बांटते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी शेयर किया हैं. वहीं अब यह वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रया भी दे रहे हैं.

मुस्लिम समुदाय के लोगों को खाना खिला रहे संघ कार्यकर्ता

RSS workers Serving food

जी हां इन दिनों हर कोई अपने अपने अनुसार हर किसी की मदद कर रहा है. इसी बीच कई शहरों से इसे दृश्य भी देखने को मिले जहाँ लोगों ने इंसानियत की मिसाल पेश की. दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने जावेद अख्तर, शबाना आजमी को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में संघ कार्यकर्ता मुस्लिम युवकों(RSS workers serving Food to Muslims) को फूड पैक्ट्स बांटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि, यह वीडियो हैदराबाद का है. आकिब मीर नाम के एक यूजर ने इस इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही एक अन्य यूजर ने इसको रीट्वीट करते हुए जावेद अख्तर को टैग किया।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/CrazyBikerr78/status/1264545158361686017

वहीं जावेद अख्तर ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है. हालांकि उन्होंने इसके साथ कोई कैप्शन नहीं दिया है. बता दें कि, यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि, मीडिया इसको नहीं दिखाएगी..” जाहिर है लॉक डाउन की शुरुआत से अलग-अलग शहरों में संघ कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं और हर किसी तक जरुरी चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

Leave a Comment