फिल्म स्टार्स अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. करोड़ों रुपये की कारों का पूरा कलेक्शन होता है उनके पास, तो कई बार इन सितारों को तोहफे में भी करोड़ों रुपये की कार और अन्य चीजें मिल जाती हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन की एक कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है जिसके बाद से यह मामला काफी सुर्ख़ियों में बना है. लोग हैरान हैं कि, आखिर पुलिस ने महानायक की कार कैसे पकड़ ली और पूरा मामला क्या है. तो हम आपको बता दें कि, यह मामला काफी दिलचस्प है.
दरअसल यह पूरा मामला कर्नाटक राज्य का बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर परिवहन विभाग ने बेंगलुरू में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की लग्जरी कार रॉल्स रॉयस को जब्त कर लिया है. अब इस मामले को जानकर हर कोई हैरान है कि, आखिर इतने बड़े स्टार की कार आरटीओ ने कैसे जब्त कर ली और इसके पीछे की वजह क्या है.
तो हम आपको बताते हैं कि, इस कार को जब्त किये जाने के पीछे की वजह कागजात न होने पर बताया जा रहा है. यही नहीं अमिताभ की कार के साथ ही कई अन्य लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त इस कार को जब्त की गई उस वक्त सलमान खान उसे चला रहे थे. ये मामला बेहद ही दिलचस्प है, जब पुलिस ने जांच पड़ताल की है तो इसकी सच्चाई पता चली है.
दरअसल पूरा मामला ये है कि विट्टल माल्या रोड पर शाम चार बजे के करीब बेंगलुरू पुलिस ने दबि’श दी. जिसमें कई कारें पकड़ी गई. जिसमें से एक कार थी रॉल्स रॉयस, जो अमिताभ बच्चन के नाम पर रजिस्टर्ड थी. इतना ही नहीं बल्कि इस कार को ड्राइव करने वाले शख्स का नाम सलमान खान था. अब लोग इस मजेदार मामले को सुनकर काफी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आगे की जांच पड़ताल के बाद ये पता चला कि कार अमिताभ बच्चन के नाम पर ही रजिस्टर्ड है. लेकिन जो शख्स कार चला रहा था उसका नाम सलमान खान है, उसका एक्टर से कोई लेना-देना नहीं है. वह एक आम नागरिक है जिसका नाम सलमान है. पहले तो पुलिस को अमिताभ बच्चन के नाम पर कार होना ही फर्जी लगा. लेकिन जब जांच पड़तल की गई तो सच्चाई सामने आई.
दरअसल अमिताभ बच्चन को ये कार 2007 में एकलव्य की सफलता पर विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी. कार के मौजूदा मालिक का नाम है बाबू, उसका कहना है कि उसने अमिताभ बच्चन से 6 करोड़ में ये कार खरीदी थी. विधु इंडटस्ट्री के पॉपुलर फिल्म निर्माता हैं जो बच्चन साहब के काफी अच्छे दोस्त बताये जाते हैं. ऐसे में उनके द्वारा तोहफे में दी गई कार अब घूम फिर के बैंगलोर के एक व्यक्ति के पास पहुंच गई है.
उस व्यक्ति ने यह सेकेंड हैंड कार खरीदने के बाद भी इसका रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर नहीं कराया। जिस कारण यह अभी भी महानायक अमिताभ के नाम पर ही दर्ज थी. जिसको देखकर पुलिस वाले और आरटीओ अधिकारी भी हैरान परेशान रह गए.