फिल्म इंडस्ट्री की एक अभिनेत्री से जुडी बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. इस मामले को सुनकर हर कोई दं’ग रह गया, क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है. बताया जा रहा है कि एक मशहूर अभिनेत्री पर पॉकेट मा’री करने का आरोप लगा है.
यही नहीं यह मामला हुआ है एक प्रोग्राम के दौरान जहां हजारों लोग मौजूद थे. यह बुक फेयर इवेंट था जहां पर अभिनेत्री को पॉकेट चु’रा’ने के आरोप में पकड़ा गया है.
यह मामला समाने आने के बाद सोशल मीडिया पर मेमस की बाढ़ सी आ गई है. यही नहीं हर कोई सोशल मीडिया पर हैरानी जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
गौरतलब है कि, एक अभिनेत्री पर ऐसे आरोप हर किसी को हैरान कर देंगे. लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर अभिनेत्री क्या इतने बु’रे दौर से गुजर रही है जिसके लिए उसे पॉकेट मा’री करनी पड़ी. इस तरह की तमाम बातें अब सोशल मीडिया पर होती नजर आ रही हैं.
अब आपके मन में जो सवाल आ रहा है कि आखिर वह अभिनेत्री कौन है. तो हम आपको बताते हैं कि दरअसल वह कोई और नहीं बंगाली इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हैं. यह अभिनेत्री तब चर्चा में आईं थी जब उन्होंने अनुराग कश्यप पर गं’भीर आरोप लगाए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि एक पुलिस अधिकारी ने एक महिला को पब्लिक प्लेस पर कूड़े में बैग डालते हुए देखा था.
इसके बाद महिला को श’क के आधार पर पकड़ा गया. बाद में मामला सामने आया. ये पूरी घट’ना कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला की बताई जा रही है.
इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब यह महिला कई सारे बैग लेकर एक कूड़ेदान में फेंक रही थी. ऐसा कहा जा रहा है कि, तब पुलिस ने महिला को देख लिया. श’क होने पर जब महिला से पूछताछ की गई तो हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई.
ऐसा कहा जा रहा है कि, जांच में सामने आया कि महिला के पास काफी कैश पकड़ा गया. इसके बाद महिला से पूछताछ की जाने लगी. बैग की तला’शी लेने के दौरान पुलिस को और भी कई वॉलेट मिले.
इस खबर से हर कोई हैरान है कि इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस ऐसा कैसे कर सकती है? कई रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, पुलिस की जांच में अभिनेत्री ने इस बात को कबूल किया है कि वह अलग-अलग जगहों पर जाकर ऐसा करती है. महिला मेलों, इवेंट्स और जहां लोग अधिक संख्या में रहते हैं उन जगहों पर पॉकेट मा’रती है.
ऐसे में वह महिला अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला भी पहुंची जहां उसे ये हर’कत करने के बाद अंजाम देने के दौरान पकड़ा गया.
खबरों की मानें तो एक्ट्रेस के पास से करीब 75 हजार रुपये कैश बरा’म’द हुए हैं. बताया जा रहा है कि रूपा दत्ता ने भी बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर कुछ सालों पहले यौ’न उत’पी’ड़न का आरोप लगाया था. ज्ञात हो, अनुराग कश्यप पर एक और एक्ट्रेस ने यौ’न उत्पी’ड़न का केस दर्ज कराया था.
वहीं अनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खा’रिज किया था. कश्यप ने अपने वकील के जरिए एक वक्तव्य जारी कर यह भी कहा था‘ मी’टू’ जैसे बेहद जरूरी आंदोलन को उन लोगों ने भी इस्तेमाल किया है जिनके अपने निजी स्वार्थ हैं.’