बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खाना इन दिनों फिर काफी सुर्ख़ियों में आ गए हैं. इस समय वो एकम बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहें हैं जिसमे उनका किरदार एक ऐसा किरदार है जो कई मायनों में विवा’दित है. दरअसल सैफ की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ की तैयारी चल रही है जिसमें वह रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में श्री राम का किरदार बाहु’ब’ली प्रभास निभाएंगे। अब फिल्म के बीच सैफ (Saif Ali Khan Derogatory Comment on Sita Mata) ने अपने किरदार और सीता माता को लेकर विवा’दित बयान दे डाला है. इसके बाद लोगों का गुस्सा फू’ट पड़ा और सैफ को खरी खरी सुना रहे हैं। साथ ही फिल्म से निकालने की मांग भी तेज हो गई है.
आपको बता दें कि, अभिनेता आगामी फिल्म आदिपुरुष में लंकेश उर्फ रावण का किरदार निभाने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा था कि निर्देशक ओम राउत ने चरित्र को मानवीय और मनोरंजक बना दिया है। उन्होंने यहां तक कहा कि फिल्म का कथानक लंकेश की ओर से सीता के अपह’रण को सही ठहराता नजर आएगा।
सैफ अली ने सीता माता को लेकर कह दी ऐसी बात
मुंबई मिरर ने सैफ के हवाले से अभिनेता की बात का जिक्र करते हुए कहा, ‘एक दा’नव राजा की भूमिका निभाना दिलचस्प है, इसमें कम स’ख्ती नहीं है। लेकिन हम उसे मनोरंजन से भरपूर बना देंगे, सीता के अपह’रण और राम के साथ यु’द्ध से पहलुओं और लक्ष्मण द्वारा उसकी बहन सुपरनखा के साथ नाक का’टने के व्यवहार को दिखाएंगे।’
सैफ अली खान (Saif Ali Khan Derogatory comment) ने फिल्म के अपने किरदार के बारे में कहा कि ‘निर्देशक ओम राउत ने दु’ष्ट चरित्र को मानवीय और मनोरंजक बना दिया है। एक रा’क्षस राजा की भूमिका निभाना दिलचस्प है. लेकिन यह उतना सख्त नहीं है। हमने इसे मनोरंजन से भरपूर बनाया है। इसमें दिखाया जाएगा कि सीता का अप’हरण और राम के साथ यु’द्ध जायज था, क्योंकि लक्ष्मण ने रावण की बहन सूर्पनखा की नाक का’ट दी थी।‘ आपको बता दें कि, इस फिल्म में श्री राम की भूमिका में प्रभास नजर आने वाले हैं और यह भी तानाजी की तरह एक बड़ी फिल्म मानी जा रही है.
सोशल मीडिया पर सैफ की हो रही आलोचना
वही जब से सैफ अली का यह इंटरव्यू सामने आया, उसके बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। जबकि कई यूजर्स ने तो आदिपुरुष के बहि’ष्का’र की मांग की है, ऐसे भी लोग हैं जो हैशटैग #WakeUpOmRaut के साथ ट्वीट कर रहे हैं। कईयों ने सैफ को फिल्म से हटाने की मांग की है।
यानी एक तरफ सैफ को इस बयान की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं कुछ लोगों ने तो सैफ को फिल्म से बाहर ही करने की बात कर दी है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘#Boy’cottAdipurush जब तक यह सैफ अली खान फिल्म का हिस्सा है। तथ्यों को क्यों घुमा रहे हो @omraut ?? सीता अपह’रण को सही ठहराते हुए और रावण को इंसानियत के प्रतीक के रूप दिखाने की बात सच नहीं है।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कोई दूसरे की पत्नी के अपह’रण को कैसे सही ठहरा सकता है?’ # सैफ अली खान का बयान पूरी तरह से रामायण के विषय के खिलाफ है।’
तानाजी में भी निभाया था निगेटिव किरदार
आपको बता दें कि, इससे पहले सैफ अली खान ने अजय देवगन और निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘तानाजी’ में भी निगेटिव किरदार निभाया था. लेकिन सैफ इस किरदार से भी दर्शकों के बीच काफी सुर्ख़ियों में रहे थे.
वहीं अब सैफ एक बार फिर ओम राउत के साथ फिल्म करने जा रहें हैं जिसके साथ ही वह अब एक बड़े विवा’द में फं’सते नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि, आखिर आगे क्या होता है. क्या सैफ की तरफ से सफाई दी जाती है या फिर विवा’द बढ़ने के बाद सैफ के हाथ से यह फिल्म निकल जायेगी।